सिर्फ थाना समाधान दिवस ही नहीं फरियादियों को हर रोज मिलेगा न्याय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक
रिपोर्ट विनीत सोनी
गरौठा झांसी।आज शनिवार को कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं गंभीरता पूर्वक सुनी।
थाना समाधान दिवस में सात प्रार्थना पत्र मौके पर आए जिनमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की सूझबूझ से तीन प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
थाना समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो सिर्फ थाना समाधान दिवस ही नहीं किसी भी दिन आप हमसे अपनी समस्याएं बता सकते हैं शासन की मनसा के अनुरूप हम आपकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे।
थाना समाधान दिवस में पुलिस अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो भी मौजूद रहे।