• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

गरौठा मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मीटिंग हुई संपन्न

ByBKT News24

Sep 29, 2024


गरौठा मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मीटिंग हुई संपन्न

गरौठा।आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मीटिंग बजरंग धर्मशाला में राजेंद्र बुंदेला तहसील अध्यक्ष की अध्यक्षता और नगर अध्यक्ष शिवम ठाकुर के नेतृत्व मे संपन्न हुई कार्यक्रम में मुख्यतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा से प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह चौहान रहे बही कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि शिवाजी राजा बुंदेला,जितेंद्र सिंह परिहार, राजबहादुर परिहार, एबं बुंदेलखंड प्रभारी जय प्रताप, राजीव परमार बुंदेलखंड महामंत्री रहे कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड प्रवक्ता मिलन परिहार ने किया मिलन परिहार ने कहा क्षत्रियों के प्रति कोई भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर क्षत्रियों के प्रति अगर कोई गलत व्यवहार करते हुये पाया गया तो उसको उसी भाषा मे जबाब दिया जायेगा हमारे बाप दादाओ ने हमेसा समाज की रक्षा की है हमारे साथ अगर कोई भी अन्याय करेगा तो हम ज़ब रक्षा कर सकते है तो उचित दंड भी दे सकते है हम महाराणा प्रताप के वंशज है

बही राजेंद्र बुंदेला ने कहा की समाज सर्वोपरि है समाज के प्रति मे तन, मन धन से समर्पित हूँ मैं निरंतर संगठन को आगे बढ़ने का कार्य करता रहूंगा

बही मनीष ठाकुर बुंदेलखंड महामंत्री ने कहा समाज को एक करने का कार्य निरंतर किया जायेगा हम उस कुल मे पैदा हुये जिस कुल मे प्रभु श्री राम ने जन्म लिया हमारा जन्म क्षत्रियों के कुल मे पैदा होना हमारा सौभाग्य है

इस मौके पर, अरविंद दाऊ मारकुआ राजबहादुर बुंदेला मनीष ठाकुर,अनुराग प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे


error: Content is protected !!