*श्रीरामलीला प्रेमनाट्य समिति प्रेमनगर 60वां वार्षिक उत्सव सम्पन ग्राउंड पूजन एवं संगोष्ठी सम्पन*
झाँसी – श्रीरामलीला प्रेमनाट्य समिति का 60 वां वार्षिक उत्सव आज प्रेमनगर में सम्पन हुआ। जिसमे 60 वें विजयदशमी समारोह की रूपरेखा पर विचार हुआ। भगवान श्रीराम का पूजन एवं आरती हुयी। रामलीला का मंचन हेतु जिम्मेदारी दी गयी। इस वर्ष 60 वां विजयदशमी समारोह हेतु भूमि दशहरा ग्राउंड का पूजन हुआ। इस वर्ष श्रीरामलीला प्रेमनाट्य समिति नीम वाली माता मंदिर के सामने कटे पेड़ मैदान पर विजय दशमी समारोह मनायेंगे उसकी तैयारी हेतु श्रीरामलीला की संगोष्ठी हुयी तथा जिसमे मुख्य रूप से योगेंद्र सिंह यादव,रामआसरे गुप्ता,पं.मैथिलीशरण मुदगिल,ठा.अरुण सिंह,श्यामसुंदर अवस्थी,इंद्ररपाल सिंह खनूजा,नरेश मिश्रा,श्रवण तिवारी,कैलाश नारायण मालवीय,सतेंद्र तिवारी,संतोष गौड़,हरप्रीत सिंह,जहीर कुरैशी,नजाकत अली हाशमी,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,कुलदीप अवस्थी,मृदुल शुक्ला,प्रदीप सेन सहित आदि लोग उपस्थित रहे व संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी संचालक श्रीरामलीला प्रेमनाट्य समिति ने किया व अंत में आभार दीपचंद्र ने किया