• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24


मोठ .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ

समथर
देश के यशस्वी .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर समथर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना ने फीता काटकर किया। वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों तक लाभ पहुँचाना और समाज में जागरूकता बढ़ाना है।
कार्यक्रम का संचालन के. डी. मिश्रा ने किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की।
सहायक शोध अधिकारी सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच, निःशुल्क दवाओं का वितरण तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच, पोषण संबंधी परामर्श और जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से स्वच्छता, टीकाकरण और संतुलित आहार पर विशेष बल दिया गया।
चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगुल तिवारी ने कहा कि “स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है और इस अभियान से महिलाओं के स्वास्थ्य को और अधिक मजबूती मिलेगी।”
इस अवसर पर . . विजय साहनी . (प्रबंधक ) , मनोज गुप्ता, BjP. राजेन्द्र पाल मण्डल अध्यक्ष . महेन्द्र नागर राजेश श्रीवास्तव, रणवीर सिंह, अरविंद श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग तथा समथर सीएचसी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।


error: Content is protected !!