नगर मोंठ स्थित डां राममनोहर लोहिया प्राइवेट आई टी आई एवं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्राईवेट आई टी आई भुजौंद में बड़े ही हर्षोल्लास से वास्तुकला कौशल में सर्वश्रेष्ठ एवं श्रृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जयन्ती मनाई गई।कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ राजेन्द्र खरे एवं प्रधानाचार्य कृष्णपाल सिंह के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र के सम्मुख दीपक जलाकर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं वर्कशाॅप में औजारों-उपकरणों की पूजा की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये इन्द्रजीत सिंह यादव ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा जी को हम प्रथम शिल्पी एवं आधुनिक सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर मानकर पूजा करते हैं और अपने भावी जीवन को उन्हीं के समान सजाने और संवारने की प्रार्थना करते हैं।अन्त में प्रशिणार्थियों को अंकपत्र एवं सर्टिफिकेट वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस मौके पर अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में इन्द्रजीत यादव इन्दू,कृष्णपाल सिंह,मोतीलाल सविता,अशोक श्रीवास्तव,राजेन्द्र राजपूत,गौरव यादव,शैलेन्द्र,सत्यवीर,समीर,जगराम,कृष्णा,वीरेन्द्र,सुरेश चच्चा आदि लोग उपस्थित रहे