• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया (विभागाध्यक्ष) सर्जरी को FACS में चयन होने पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं

ByBKT News24

Sep 29, 2025


मेडिकल कालेज के प्रोफ़ेसर डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया (विभागाध्यक्ष) सर्जरी को FACS में चयन होने पर जिलाधिकारी ने दी शुभकामनाएं

** जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने डाॅ0 बनोरिया को शिकागो अमेरिका में कान्वेंशन फैलोशिप प्राप्त करने पर किया उत्साहवर्धन

** महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज एवं जनपद ने एक और उपलब्धि की हासिल

आज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के डॉ0 नीरज कुमार बनोरिया (विभागाध्यक्ष) (सर्जरी विभाग) ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी से मुलाकात की।
प्रोफेसर डाॅ0 नीरज कुमार बनोरिया ने जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी को बताया कि अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन (एफएसीएस) में फैलोशिप के लिए वर्ष-2024 को अप्लाई किया था, सभी पेपर वर्क पूर्ण कर सम्मिट करने के बाद माह मई में अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन कि डॉक्टर्स कमेटी द्वारा इंटरव्यू लिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि 10 जून 2025 को मेल द्वारा जानकारी दी गई कि आपका चयन अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन्स की फेलोशिप के लिए हो गया है और उन्हें शिकागो अमेरिका में 04 से 07 अक्टूबर 2025 के मध्य होने वाले कॉन्वेंसन फैलोशिप प्रदान करने के लिए आमन्त्रित किया गया है।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने डॉ0 नीरज कुमार बनौरिया प्रोफेसर (सर्जरी विभाग) से बात करते हुए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज से प्रथम बार अमेरिकन कॉलेज ऑफ सर्जन की फैलोशिप प्राप्त करने के लिए चयन पर उन्हें बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार झांसी सहित प्रदेश का नाम ऊँचाइयों तक ले जाने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि पर डॉ0 नीरज कुमार बनौरिया विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग को प्राचार्य डॉ0 मयंक सिंह लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज ने भी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री शिव प्रताप शुक्ल,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री वरुण कुमार पाण्डेय, नगर मैजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, मैनेजिंग डायरेक्टर आशी हेल्थ टैक श्री समर्थ दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
——————————————

जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित।


error: Content is protected !!