समथर झांसी, शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर नगर पालिका कन्या विद्यालय के पास मां सिंहवाहिनी की पंचम दिवस की झांकी पर मातारानी को श्री रामलला सरकार के रूप में बिराजमान किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह कंसाना द्वारा मातारानी की आरती की गई। श्रीश्याम नवयुवक कमेटी द्वारा मनोज कुमार गुप्ता,पवन बुलकिया,गुर्जर महेन्द्र नागर,पार्षद अरविंद श्रीवास, पार्षद प्रतिनिधि संतोष नीखरा,कासिम खान,मुन्ना मेवाती का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।उक्त अवसर पर श्रृंगारकर्ता समीर नीखरा,नरेंद्र बादल,बलवीर यादव,सोनू नामदेव,रघु लोहिया,अनिल प्रजापति,तरुण गुप्ता,दीपक वर्मा,रामराजा तिगनाथ,विशाल साहू,मनोज पाल,प्रिंस,बंश,शिवाकांत पांचाल,राज नामदेव,सूरज पांचाल,प्रसून शर्मा,देवांशु गुप्ता,अंशुल प्रजापति,ध्रुव गुर्जर मानवेंद्र सिंह सहित मातृशक्ति एवं भक्तजन उपस्थित रहे