रबी किसान पाठशाला के दूरगामी परिणाम होंगे, अधिक से अधिक किसान पाठशाला का लाभ उठाएं:- जिलाधिकारी
** जनपद में 12 से 29 दिसम्बर 2025 तक 175 ग्राम पंचायतों में लगेगीं रबी किसान पाठशाला, अपरान्ह 02 से 05 बजे तक लगेगी क्लास
** कृषकों को पाठशाला में फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता पर नवीनतम जानकारियों से अवगत कराया
** गौ आधारित खेती के माध्यम से खेती की लागत होगी कम और मुनाफा होगा दोगुना एवं भूमि में सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या में भी होगी बढ़ोत्तरी
** रबी पाठशाला में विभाग द्वारा गांव में लगाए गए दलहनी फसलों के प्रदर्शन की भी दी जानकारी
जनपद के किसानों के लिए शुक्रवार से खास पाठशाला सजायी जा रही है, जहाँ अगले कुछ दिनों में विभिन्न ग्राम पंचायतों में हजारों अन्नदाताओं को कुशल प्रशिक्षित ट्रेनर खेती किसानी से जुड़ी तकनीकी जानकारी के साथ सरकारी योजनाओं समेत अलग- अलग संबंधित विभागों की योजनाओं से भी रूबरू कराएंगे और उनकी दुविधाओं का हल देंगे।
जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी ने अन्नदाता की इनकम बढ़े इसके लिए शासन स्तर से लगातार कोशिश की जा रही है, जनपद में “द मिलियन फार्मर्स स्कूल-8.0” रबी किसान पाठशाला का आयोजन दिनांक 29 दिसम्बर 2025 तक जनपद की 175 ग्राम पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसान उक्त पाठशाला में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करते हुए नवीन और आधुनिक तकनीक की जानकारी को खेती किसानी में आत्मसात करते हुए अपनी आय बढ़ाएं।
जिलाधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और खेती-किसानी की लागत कम करने के प्रयासों में रबी किसान पाठशाला की महती भूमिका है, पाठशाला में किसानों को नई-नई तकनीकी की जानकारियों के साथ शासन की लाभकारी योजना की जानकारी देते हुए खेती को आसान किए जाने पर विस्तृत चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि यंत्र पर 50% से लेकर 60% तक का अनुदान शासन द्वारा दिया जा रहा है, उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि छोटे-छोटे किसान संगठित होकर एफपीओ गठित करें और कृषि यंत्रों का लाभ लें ताकि खेती कार्य में सुधार के साथ ही उत्पादकता में बढ़ोतरी हो।
जनपद में आज ग्राम पाडरी विकास खण्ड बड़ागाँव में ग्राम प्रधान श्रीमती विद्या देवी की अध्यक्षता में रबी किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें उप कृषि निदेशक श्री एम पी सिंह ने रबी किसान पाठशाला में किसानों को नई-नई तकनीक और जानकारियां उपलब्ध कराते हुए किसानों की फसल को और बेहतर बनाने के साथ ही फसल की उत्पादकता बढ़ाए जाने के विषय में जानकारी दी।
ग्राम पाडरी विकासखण्ड बड़ागांव में आयोजित रबी किसान पाठशाला में जानकारी देते हुए डीडी कृषि ने पाठशाला में उपस्थित किसानों को कृषि के क्षेत्र में हो रही नवीनतम जानकारियों के साथ कृषि विभाग द्वारा संचालित अनुदानित लाभपरक योजनाओं जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री एवं सोलर फेंसिंग के अतिरिक्त सिंचाई हेतु विभिन्न एचपी के पंप आदि की अनुदानित राशि की जानकारी दी।
रबी पाठशाला में डीडी कृषि ने बताया कि गौ आधारित खेती करने वाले कृषकों को क्षेत्र का भ्रमण कराकर अधिकाधिक कृषकों को उक्त पद्धति अपनाये जाने हेतु प्रेरित करना शासन की प्रथम वरीयता है, गौ आधारित प्राकृतिक खेती के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किये जाने हेतु हेल्पलाइन स्थापित किये जाने की जानकारी भी किसानों को दी। पाठशाला में उपस्थित कृषकों को गौ आधारित खेती में उपयोग किये जाने वाले जीवामृत/धन जीवामृत तैयार करने का प्रदर्शन एवं बीजामृत से बीजों का शोधन करने की जानकारी दी गई। रबी किसान पाठशाला में प्रतिभाग करने वाले कृषकों को प्राकृतिक खेती के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जीवामृत् तैयार किये जाने के साथ ही उसके उपयोग की विधि को भी कृषकों से साझा किया।
रबी पाठशाला में विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री दीपक कुशवाहा ने ग्राम पंचायतों में आयोजित रबी पाठशाला में अधिक से अधिक किसानों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने ग्रामपाडरी में कृषि विभाग द्वारा लगाए गए दलहनी फसलों के प्रदर्शन की जानकारी दी।
रबी पाठशाला के प्रभारी श्री अनुज श्रीवास्तव एटीएम ने विभाग द्वारा अनुदान पर लगवाए गए सोलर सिस्टम के माध्यम के आच्छादित फसल का निरीक्षण कराया।
इस मौके पर प्रगतिशील किसान श्री जगत पाल सिंह, श्री हरनारायण, श्री श्रीराम, श्रीगणेश, श्री काशीराम, श्री जयराम सहित बड़ी संख्या में महिला कृषक उपस्थित रहीं।
______________________
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
