“पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड” थीम पर आयोजित हुई कार्यशाला
** जिला महिला अस्पताल में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
** डॉ0 कुसुम पाण्डेय स्वास्थ्य प्रभारी आकांक्षा समिति झांसी की अध्यक्षता में आयोजित हुई कार्यशाला
मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशालाएँ (Menstrual Hygiene Awareness Workshops) लड़कियों और महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य और मिथकों के बारे में शिक्षित करती हैं, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा, सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता, स्वच्छ शौचालय और पानी तक पहुँच सुनिश्चित करना है, ताकि वे शर्म, भेदभाव और असुरक्षित प्रथाओं को दूर कर सकें, गरिमापूर्ण जीवन जी सकें और शिक्षा व समाज में पूरी तरह भाग ले सकें। इन कार्यशालाओं में संतुलित आहार, पर्याप्त आराम, सही सैनिटरी उत्पादों का उपयोग, और सुरक्षित निपटान के तरीकों पर जोर दिया जाता है।
उक्त उद्गार डॉ कुसुम पाण्डेय ( धर्मपत्नी मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी) स्वास्थ्य प्रभारी आकांक्षा समिति झाँसी ने जिला महिला अस्पताल में मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए।
श्रीमती अदिति राकेश श्रीवास्तव
संस्थापक यूवीप्रो ने जिला महिला अस्पताल में आयोजित कार्यशाला में मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य के महत्व और उचित मासिक धर्म स्वच्छता उत्पादों के उपयोग पर ध्यान केंद्रित किया। इस सत्र में उन्होंने महिलाओं में स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को रोकने के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और त्वचा के अनुकूल सैनिटरी उत्पादों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दी। उन्होंने कार्यशाला की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।
कार्यशाला के दौरान युवीप्रो की संस्थापक श्रीमती अदिति राकेश श्रीवास्तव ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए बाजार में आमतौर पर उपलब्ध पारंपरिक प्लास्टिक-आधारित पैड की तुलना में ऑर्गेनिक और स्वच्छ सैनिटरी नैपकिन के उपयोग के फायदों पर जोर दिया। कार्यशाला में उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक सैनिटरी नैपकिन का एक लाइव प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनकी संरचना, फायदे और वे कैसे सुरक्षित, अधिक आरामदायक और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार हैं। श्रीमती अदिति ने यह भी बताया कि ये ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड किफायती, उच्च गुणवत्ता वाले और आसानी से उपलब्ध हैं। जागरूकता अभियान के तहत, ऑर्गेनिक सैनिटरी पैड के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और प्रोडक्ट पर सही फीडबैक पाने के लिए नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल के दूसरे सदस्यों के बीच मुफ्त में सैनिटरी पैड बांटे गए।
वर्कशॉप को डॉ0 प्रियंका और डॉ0 अंशु की बहुमूल्य जानकारियों से और भी बेहतर बनाया गया, जिन्होंने सही तरह के सैनिटरी पैड चुनने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कम क्वालिटी वाले प्लास्टिक-बेस्ड सैनिटरी प्रोडक्ट्स के लंबे समय तक इस्तेमाल के खिलाफ भी चेतावनी दी और बताया कि इनसे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
इस जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई कार्यशाला डॉ0 राज नारायण चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट (CMS), जिला महिला अस्पताल के मार्गदर्शन में आयोजित किया,जिसका मकसद मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य परिणाम सुनिश्चित करना है।
कार्यशाला में डॉ0 प्रियंका चौधरी महिला रोग विशेषज्ञ, डॉ0अंशु यादव महिला रोग विशेषज्ञ सहित चीफ वार्डन,स्टाफ नर्स और तीमारदारों के परिजन व महिलाएं उपस्थित रही।
————————–‐——–‐
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित
