• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गयी।

ByBKT News24

Jan 12, 2026


स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाई गयी।

हमीरपुर।नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती मनाई गयी। कार्यक्रम की शुरुआत संगीताचार्य ज्ञानेश जड़िया के नेतृत्व में माॅ सरस्वती एवं विवेकानन्द के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं वन्दना से हुई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकराज त्रिवेदी (पूर्व छात्र एवं अध्यापक तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हमीरपुर के नगर कार्यवाह तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष) रहे। उन्होने बोलते हुए कहा कि यदि आप निरन्तर अध्ययन करते रहेगे तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने राष्ट्रीय युवा दिवस – 2026 की थीम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह थीम युवाओ कीे शिक्षा और रोजगार पर आधारित है। यह युवाओ के नवाचार और कौशल को विकसित करने पर जोर दे रहा है। ताकि भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामप्रकाश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि भारत मे स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती 12 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप मे मनाई जाती है। संयुक्त राष्ट्र संघ के निर्णयानुसार सन् 1984 ई0 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया गया है। उन्होने विवेकानन्द की कही बातो के संस्मरण को विस्तारपूर्वक बताया व प्रेरक प्रसंग के माध्यम से छात्रो को जीवन मे आगे बढ़ने के गुर बताये। तथा सकारात्मक सोच के साथ अपना लक्ष्य निर्धारण करने पर बल दिया। वही शासन के निर्देशानुसार विद्यालय से स्टेडियम तक ‘‘स्वदेशी संकल्प दौड़’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रमेश शुक्ल ने किया। तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रमुख आचार्य मातादीन त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राये मौजूद रहंे। अन्त में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ल ने दी।


error: Content is protected !!