स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय में ‘स्वदेशी’ का उद्घोष, निकली भव्य स्वदेशी संकल्प दौड़
झांसी। भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वदेशी पखवाड़े के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर से भव्य स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया , जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने जन-मानस को स्वदेशी और राष्ट्रवाद का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के पूर्व प्रचारक एवं अधिवक्ता उपेंद्र जी उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री सुयश शुक्ला ने की।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार द्वारा अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पाभिनंदन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि उपेंद्र ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन और उनके महान उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी ने युवाओं को आत्मविश्वास, अटूट राष्ट्रभक्ति और सुदृढ़ चरित्र निर्माण का मार्ग दिखाया है। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे स्वामी जी के जीवन मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सुयश शुक्ला ने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिक बताते हुए युवाओं से स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और सेवा भाव को जीवन का आधार बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य छत्रसाल स्वर्णकार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक स्वदेशी संकल्प दौड़ निकाली। “स्वदेशी अपनाओ” के प्रेरक नारों और अनुशासित प्रदर्शन से विद्यार्थियों ने पूरे वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। अंत में विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सुरेश गोस्वामी, अवधेश गोस्वामी, आशीष अग्रवाल, विकास श्रीवास्तव, स्मृति अग्निहोत्री, रश्मि त्रिपाठी, ब्यूटी सिंह, मंजू मिश्रा, राकेश बधवार, बृजेंद्र कुमार एवं शैलेंद्र यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
