आर०एन०एस० वर्ल्ड स्कूल, झाँसी में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम गोष्ठी सम्पन्न*
———————
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक) के अन्तर्गत परिवहन विभाग, झाँसी के द्वारा आज आर०एन०एस० वर्ल्ड स्कूल, झाँसी में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम की गोष्ठी की गयी, जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गयी व सड़क सुरक्षा के नियमों को दैनिक दिनचर्या में महत्व को समझाया गया। साथ ही स्कूल के वाहन चालकों व परिचालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा सड़क पर सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं वाहन चालकों/परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आलोक वीरमणि द्वारा उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
——————
मण्डलीय सूचना कार्यालय झांसी द्वारा प्रसारित।
