• Sat. Jan 24th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भगवान श्री रामलला मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर समथर नगर के चौपड़ बाजार स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में संगीतमय अखंड रामधुन पाठ, हवन यज्ञ तथा कन्या भोज का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया।

ByBKT News24

Jan 24, 2026


समथर- शुक्रवार को भगवान श्री रामलला मंदिर अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर समथर नगर के चौपड़ बाजार स्थित विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में संगीतमय अखंड रामधुन पाठ, हवन यज्ञ तथा कन्या भोज का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम के पूजन-अर्चन से हुआ, जिसके बाद रामधुन का अखंड पाठ शुरू हुआ। संगीतमय रामनाम संकीर्तन से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूब गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए।
हवन यज्ञ के दौरान आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दिलाईं तथा देश, समाज और नगर की सुख-समृद्धि की कामना की गई। आयोजन के अंत में कन्या भोज कराया गया, जिसमें बालिकाओं को श्रद्धापूर्वक भोजन कराया गया। जिला सहमंत्री विहिप भरत शरण मोनू नगाइच ने कहा कि आज का यह पावन दिन भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए विशेष और ऐतिहासिक महत्व रखता है। आज हम सभी राम भक्त प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का भव्य उत्सव मना रहे हैं। इस दिन रामलला को उनकी दिव्य और पवित्र स्थली पर विधिवत स्थापित किया गया था, जो लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक अनमोल क्षण था। यह दिन केवल एक परंपरा का पालन नहीं, बल्कि हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम के प्रति श्रद्धा, समर्पण और आस्था का प्रतीक है। यह दिवस हमें धर्म, सत्य और मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर दीपक राना, सौरभ नगाइच, कमलेश दुबे,नरेंद्र महाराज, कपिल कुरचानिया, सूरज राना, सूरज शिल्पाकार, लाल जी दास, शुभ परिहार, रामकुमार पलिया, पारस व्यास, मोंटू उपाध्याय, मनीष राना, नगर अध्यक्ष रोहित सविता, अनुज दुबे, बड़े पाल, अनुज दुबे, चंद्रशेखर बघेल,बबलू गुर्जर, चिराग नामदेव, नितिन गुप्ता, शुभम त्रिपाठी, मोहित उदैनिया,सरनाम कुशवाहा, राहुल नगाइच, मोती रायकवार, शिवम् उदैनिया बुंदेलखंडी, शिवम् यादव, जीतू नामदेव, रोहित दुबे,आशुतोष राजपुरोहित, दिलीप परिहार, विष्णु राना, रामलला पुजारी,पूर्व चेयरमैन विजय मास्टर, माते सेन, दीनदयाल श्रीवास, राधेश्याम मिश्र, निर्मल प्रजापति आदि मौजूद रहे


error: Content is protected !!