• Sat. Jan 24th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जनपद में पूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया “उत्तर प्रदेश दिवस-2026”

ByBKT News24

Jan 24, 2026


जनपद में पूर्ण भव्यता के साथ मनाया गया “उत्तर प्रदेश दिवस-2026”

** जिलाधिकारी को मा0 केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्मानित करने पर जनपदवासियों को दी बधाई

** उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं उन्नति में नारी शक्ति की अहम भूमिका, महिलाओं को आगे लाने का हो रहा कार्य

** युवाओं के विकास के लिये पूर्ण रुप से तत्पर है प्रदेश सरकार, युवा बना रहे प्रदेश को ग्रोथ इंजन

** कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं नृत्य नाटिका की गई प्रस्तुत

** मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं पीएम श्री विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह एंव प्रमाणपत्र देकर किया सम्मानित

** जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी श्री अमित सिंह एंव विवेकानंद यूथ पुरस्कार विजेता श्री अर्शप्रीत सिंह को अतिथियों द्वारा किया गया सम्मानित

** उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की दिलाई शपथ

आज मा0 प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी के मुख्य आतिथ्य में “उत्तर प्रदेश दिवस” के अवसर पर सांस्कृतिक विभाग उ0प्र0 एवं जिला प्रशासन झाँसी के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर “सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम” का आयोजन पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार में किया गया। इस अवसर पर मा0 श्री पवन गौतम अध्यक्ष जिला पंचायत, मा0 महापौर श्री बिहरी लाल आर्य,मा0 रवि शर्मा विधायक सदर,मा0 श्री जवाहरलाल राजपूत विधायक गरौठा,मा0 डॉ0 रश्मि आर्य विधायक मऊरानीपुर, डाॅ0 बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक, मा0 श्रीमती रमा निरंजन सदस्य विधान परिषद,मा0 श्री रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद, सदस्य राज्य महिला आयोग श्रीमती अनुपमा लोधी एवं जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण,बाल विकास एवं पुष्टाहार उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने सर्वप्रथम जनपद की सभी बहनों और भाइयों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक बधाई दी, उन्होंने बताया कि आज उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री श्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आप के जिलाधिकारी श्री मृदुल चौधरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत उत्कृष्ट उपलब्धि पर सम्मानित किया जा रहा है आप सभी को बहुत-बहुत बधाई । उन्होंने कहा कि असीम संभावनाओं का हमारा प्रदेश आज संघर्ष और नीतिगत उदासीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए बीमारू से भारत के विकास का ग्रोथ इंजन बना है। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संजोये हुए अमृतकाल में हमारा प्रदेश समावेशी विकास के संकल्प को धरातल पर साकार कर रहा है।
“उत्तर प्रदेश दिवस” के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी ने कहा कि आज हम सभी इस सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे है। उन्होंने आध्यात्मिकता व आधुनिकता की संगमस्थली, अंत्योदय के साथ सुरक्षा व समृद्धि के स्वप्न को साकार करती क्रांतिधरा उत्तर प्रदेश/जनपद के सभी निवासियों को उत्तर प्रदेश दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुझे खुशी है कि परंपरा और संस्कृति की पावन भूमि रहा यह राज्य आज आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विकास के साथ विरासत को भी आगे बढ़ा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस प्रदेश का गठन 01 अप्रैल साल 1937 को हुआ था.. तब इसका नाम था – यूनाइडेट प्रोविन्स,जबकि इसे उत्तर प्रदेश राज्य का दर्जा मिला 24 जनवरी 1950 को.. 1834 तक यह राज्य बंगाल प्रेसीडेंसी के अधीन था. लेकिन जब अंग्रेजों को चौथी प्रेसीडेंसी बनाने की आवश्यकता महसूस हुई. तब उन्होंने चौथी प्रेसीडेंसी के रूप में आगरा प्रेसाडेंसी की स्थापित की. इससे पहले तीन प्रेसीडेंसी बंगाल, बॉम्बे और मद्रास थे।
उ0प्र0 दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री जी द्वारा जनपद की उपलब्धियों एवं सरकार द्वारा संचालित विकास कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने ग्लोबल इनवेस्टर्स के दौरान अब तक 296 एमओयू हस्ताक्षरित करने के साथ जनपद में विकास की नई धारा प्रवाहित होने एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण प्रदान कर युवाओं को स्वावलंबी बनाने और रोजगार सृजन की जानकारी दी। उन्होंने कृषि,पर्यटन,समाज कल्याण सहित महिला एवं बाल कल्याण की योजनाओं से आच्छादित जनपद के विकास की जानकारी दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये मा0 प्रभारी मंत्री सहित समस्त अन्य जनप्रतिनिधियों इस अवसर पर विभिन्न योजनांतर्गत 23 विभूतियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर बुन्देलखण्डी पट्टा स्मृतिचिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें “मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना”, मुख्यमंत्री युवा युवा स्वरोजगार योजना, विद्युत सखी, अंडरबॉल राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सहित आज के कार्यक्रम में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्यमी श्री अमित सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी बुन्देलखण्ड चैंबर्स को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही युवा चित्रकार विवेकानंद यूथ पुरस्कार विजेता अर्शप्रीत सिंह को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी मंत्री जी द्वारा समस्त उपस्थित जनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी
की बधाई देते हुए शपथ दिलवाई और सभी से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक पात्र मतदाता सूची में शामिल होने के लिए फॉर्म 6 भर कर जमा कराएं।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मा0 प्रभारी मंत्री जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना, पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों में संचालित सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित स्टाॅलों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में लोकमान्य कन्या इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात ब्लू बेल्स स्कूल की छोटे-छोटे “बच्चों ने मिट्टी एक नई पहचान” नृत्य नाटिका की प्रस्तुत कर भावविभोर किया गया। कार्यक्रम का सकुशल संचालन झांसी नगर की शिक्षाविद समाजसेवी डॉ0 नीति शास्त्री द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे,मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार, उपनिदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ0 मनोज कुमार गौतम,डीसी मनरेगा श्री शिखर कुमार श्रीवास्तव, सहायक निदेशक सूचना श्री सुरजीत सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्री डी के शर्मा, जिला प्रोबोशन अधिकारी श्री सुरेन्द्र पटेल, डीपीआरओ डॉ बी सी श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह सहित भारी संख्या में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।
———————————–
जिला सूचना कार्यलय द्वारा प्रसारित


error: Content is protected !!