• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

आगामी 26 नबम्बर से ग्राम रबा में बहेगी भक्ति की रसधार, रामलीला एवं कवि सम्मलेन जैसे कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

ByBKT News24

Nov 9, 2024


आगामी 26 नबम्बर से ग्राम रबा में बहेगी भक्ति की रसधार, रामलीला एवं कवि सम्मलेन जैसे कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन

दैनिक दबंग बुंदेलखंड/ संजय गोस्वामी

 

*कोंच(जालौन)।* कोंच तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रबा(भेंड़) में आगामी 26 नबम्बर 2024 से 5 दिसम्बर 2024 तक श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन आहूत होगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी रामकथा के परीक्षित और यजमान श्रीमती रमा आर पी निरंजन सदस्य विधान परिषद जालौन झांसी ललितपुर ने देते हुए बताया कि 26 नबम्बर प्रातः 10 बजे कलश यात्रा ग्राम से निकलेगी औऱ कलश यात्रा के उपरांत यज्ञ बेदी का पूजन किया जाएगा। कथा वाचक राघवाचार्य अयोध्या धाम द्वारा अमृत कथा का रसपान श्रोतागणों को किया जायेगा। 5 दिसम्बर को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति व भंडारा के साथ 21 कन्याओं का समूहिक विवाह समाज कल्याण बिभाग द्वारा कराया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में तमाम पीठाधीश्वर महंत व जगद्गुरु शंकराचार्य पधारकर भक्तिजनों को आशीष वचन सुनाते हुए उन्हें कृत कृत्य करेंगे। उक्त कार्यक्रम में यज्ञ प्रातः 7.30 बजे से 11.30 बजे तक मानस प्रवबचन, दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व श्रीराम कथा दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक रामलीला मंचन सांय 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा परीक्षित आर पी निरंजन ने सभी कथा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा का रसपान करने की अपील की है। इस दौरान मुलायम सिंह कुशवाहा प्रधान रबा प्रवीण कुमार महाराज उर्फ सोनू लल्लू राम यज्ञ सत्येंद्र ठाकुर और बिट्टू मिस्टर प्रधान धनोरा पूर्व, शिवनारायण आचार्य जी मुखिया के साथ सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।


error: Content is protected !!