सम्मानित किए जाएंगे शासकीय अधिवक्ता विपिन कुमार मिश्रा
झांसी। निष्ठा एवं लगन से पैरवी करते हुए अभियुक्तों को सजा दिलाने में अहम भूमिका अदा करने पर शासकीय अधिवक्ता डकैती कोर्ट) विपिन कुमार मिश्रा को सम्मानित किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि विगत दिवस अभियोजन की समीक्षा बैठक में
एसएसपी व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में ठोस पैरवी से मुकदमों में अधिक से अधिक अभियुक्तों को दंडित कराए जाने पर उनके कार्य की सराहना करते हुये जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने की घोषणा की है। ज्ञात हो कि
श्री मिश्रा को पूर्व में भी जिला अधिवक्ता संघ व जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।