प्रथम दिवस – वीरांगना सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन
द्वितीय दिवस – 1100 दीपों से भव्य दीपांजलि
झाँसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जन्मोत्सव समिति प्रेमनगर, भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर एवं गौ सेवा समिति नगरा के संयुक्त तत्वावधान में झाँसी की महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजन की बैठक अध्यक्ष पं.सियारामशरण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें बैठक में बताया गया कि 18 नवंबर 2024 को साँय 5 बजे रेलवे,पुलिस,आर.पी.एफ. में कार्यरत एवं समाजसेवा में योगदान देने वाली मातृशक्ति को वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया जाएगा साथ ही कवि सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होगा व 19 नवंबर 2024 को रानी झाँसी के जन्मदिन पर 1100 दीपों से भव्य दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे भागवत सत्संग मण्डल प्रेमनगर, गौ सेवा समिति नगरा,एम.एस. राजपूत इंटर कॉलेज प्रबंध समिति प्रेमनगर के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे यह सभी बैठक में आज निर्णय लिया गया तथा बैठक में मुख्य रूप से ठा.अरुण सिंह,प्रधान इंद्ररपाल सिंह खनूजा,नरेश मिश्रा,दीपचंद्र,कैलाश नारायण मालवीय,विश्वनाथ मिश्रा,चंद्रमोहन तिवारी,ए.सलीम खान,नजाकत अली,आर.बी.पाल,हिर्देश चतुर्वेदी रानू महाराज, सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।