• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

झांसी-ललितपुर के लोकप्रिय सांसद अनुराग शर्मा जी के जन्मदिन (16 nov)के उपलक्ष्य में जन्मदिन से पूर्व श्रीमती पूनम शर्मा द्वारा संसदीय क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं हेतु नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन

ByBKT News24

Nov 12, 2024


झांसी। सांसद अनुराग शर्मा के जन्मदिवस के पूर्व उनकी धर्मपत्नी एवं वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा ने संसदीय क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया है।यह शिविर वीरांगना फाउंडेशन, स्वर्गीय जस्टिस मेहर चंद महाजन विद्यावती चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली और विजन स्प्रिंग के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस नेक पहल का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और उन्हें नेत्र संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि उनकी शैक्षिक और व्यक्तिगत उन्नति में कोई बाधा न आए। आज झांसी के बबीना क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित इस नेत्र परीक्षण शिविर में कुल 339 बच्चों की आंखों की जांच की गई। परीक्षण के दौरान, 37 बच्चों में दृष्टि संबंधित समस्याएं पाई गईं, जिनके लिए उन्हें निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। बच्चों के दृष्टि परीक्षण के साथ-साथ उन्हें आंखों की देखभाल, उचित खान-पान और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई, जिससे वे अपनी आंखों को स्वस्थ रख सकें। इस शिविर का आयोजन न केवल बच्चों की आंखों की जांच तक सीमित रहा, बल्कि इसमें बच्चों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार उचित खान-पान और नियमित स्वच्छता से वे अपनी दृष्टि को सुरक्षित रख सकते हैं।

नेत्र परीक्षण टीम और सहयोगी स्टाफ

शिविर में बच्चों की आंखों की जांच के लिए एक कुशल टीम मौजूद रही, जिसमें रेनू बघेल, यशी शर्मा, अक्षय चौधरी और सुख श्याम सिंह जैसे प्रशिक्षित विशेषज्ञ शामिल थे। इन सभी ने न केवल बच्चों की दृष्टि का परीक्षण किया बल्कि उन्हें आंखों से जुड़ी समस्याओं को पहचानने और उन्हें दूर करने के उपायों के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज की इंचार्ज प्रिंसिपल श्रीमती दर्शना एवं उनके स्टाफ ने भी अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।

वीरांगना फाउंडेशन की सामाजिक सेवाओं में सक्रियता

श्रीमती पूनम शर्मा, जो वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं, समाज सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहती हैं। श्री मति शर्मा का कहना है-यह हमारा सौभाग्य है कि हम बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने और उनकी शैक्षिक यात्रा को सुगम बनाने में अपना योगदान दे पा रहे हैं। यह शिविर हमारे लिए बच्चों को उनकी दृष्टि के प्रति जागरूक करने और समय रहते उनकी आंखों की देखभाल सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।” कि ऐसे शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके।

संसदीय क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी होगा आयोजन

यह शिविर केवल बबीना क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र के अन्य विद्यालयों में भी इस प्रकार के नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचना और उन्हें नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।


error: Content is protected !!