झांसी। रोटरी क्लब ऑफ झांसी द्वारा संचालित रोटरी हाई स्कूल हंसारी में विद्यार्थियों को नियमित शिक्षा के साथ स्वस्थ मनोरंजन की दिशा में एक पुस्तकालय का लोकार्पण क्लब अध्यक्ष रोटे डॉ ए के सांवल और सहा मंडलाध्यक्ष रोटे पी के भटनागर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।विद्यार्थियों के लिए ज्ञान, विज्ञान, धर्म और खेल से जुड़ी रोटरी इंटरनेशनल द्वारा 200 पुस्तकें और क्लब के रोटेरियन बंधुओं द्वारा संग्रहित 251 पुस्तकें इस पुस्तकालय को दान की गई।अध्यक्ष डा० ऐ० के सांवल ने कहा कि नियमित पाठ्यक्रम के साथ – साथ छात्र – छात्राओं का अन्य विषयों में भी ज्ञान वर्धन होगा। सह मण्डलाध्यक्ष रोटे० पी० के० भटनागर ने कहा कि भविष्य में विद्यालय के उत्थान एवं पुस्तकालय के लिए और भी प्रयास किये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव रोटे सी बी राय तरुण तथा आभार स्कूल प्रबंधक रोटे बृजेश गुप्ता ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर रोटे रामप्रकाश अग्रवाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल, चितरंजन गोस्वामी, अनिल मिश्रा , डा० प्रदीप श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल पी०, एन० बी०, प्रदीप शुक्ला, चतुर्भुज शर्मा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, दीपक साहू , रमेश चंद्र मोदी के साथ स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।