• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के आवास पर नेता जी की जयंती पर कन्या भोज कराया गया और नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई 

ByBKT News24

Nov 23, 2024


सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव के आवास पर नेता जी की जयंती पर कन्या भोज कराया गया और नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई

 

जालौन (जालौन)पूर्व रक्षा मंत्री भारत सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र, संरक्षक एवं संस्थापक समाजवादी पार्टी,पद्म विभूषण से सम्मानित श्रधेय परम् आदरणीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल कन्या भोज का आयोजन सिद्धार्थ यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा के आवास जालौन नगर में कन्याओं के पैर धोकर तिलककर भोजन कराया और कन्याओं को कॉफी पेंशिल और भेंट पत्र भेंट किए और कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया और नेता जी को श्रद्धांजलि दी गई इस मौके पर फ़रहद उल्ला,लल्ला यादव,अनुपम गुर्जर,दिनेश जैसारी,हिमांशु ठाकुर,विश्वजीत गुर्जर,आशिव मंसूरी,कपिल गुमाउली,गिर्राज कुशवाहा,शम्भू व्यास,लोकेन्द्र पटेल,पंकज यादव,नीरज कुशवाहा,इसरार सिद्दकी,हनी यादव, शाहरुख खान,आदर्श अहीरवार,पवन सेंगर,फानीश खान,कृष्णा ताम्रकार,राजा सोनी,मोहसिन खान,इमरान खान,उबेश खान,अभय प्रजापति,हिमांशु भदौरिया,मंगल यादव,प्रदुम यादव,अतुल व्यास,अभिषेक (अंडा),हर्ष पटेल,सोम यादव, दीपेंद्र यादव आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।


error: Content is protected !!