*अधिशाषी अभियंता की उपस्थिती में डोर टू डोर चला विद्युत चैकिंग अभियान, बकायादारों के काटे कनेक्शन*
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
*अपना विद्युत बिल बढ़ने न दें शीघ्र करें भुगतान एवं विद्युत चोरी पर होंगी कानूनी कार्यवाही- अनिरुद्ध मौर्य*
रिपोर्ट – संजय गोस्वामी
*कोंच(जालौन)।* आज नगर में बकाया विद्युत मूल्य बसूली हेतु नगर में उपखण्ड अधिकारी अनिरुद्ध मौर्य के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर एवं कैम्पों के माध्यम से बसूली गई। जिसके लिए एस डी ओ ने टीमें गठित कर रखी हैं इसी अभियान के तहत दिन शनिवार को अधिशाषी अभियंता जितेंद्र नाथ मुहल्ला लाजपत नगर एवं तिलक नगर में विद्युत बिभाग की टीम के साथ विद्युत बकाया मूल्य न जमा करने बाले उपभोक्ताओं के घर पहुंच कर दस्तक दी और उन्हें बकाया विद्युत मूल्य जमा करने को प्रेरित किया जिन लोगों ने विद्युत बिल जमा नहीं किया ऐसे लोगों के घर की विद्युत कनेक्शन काटे गए।अधिशाषी अभियंता रूबरू होते हुए बताया कि अभी हम 10 हजार से ऊपर बकायादारों के संयोजन विच्छेद कर रहे हैं और आंगे 5 हजार तक के बकाया कनेक्शनों को भी काट जाने का अभियान चलायेंगें। उन्होंने यह भी कहा कि बर्तमान में तीन जगह पर कैम्प लगे हुए हैं जिनमें बिभाग द्वारा विद्युत बकाया मूल्य जमा कराया जा रहा है। इस अभियान में सभी अधिकारी एवं लाइन मैंन लगे हुए हैं जिससे अधिक से अधिक राजस्व बसूला जा सके और नगर को बेहतर विद्युत व्यबस्था उपलब्ध कराई जा सके। अभियान के दौरान 42 बकायादारों के कनेक्शन विच्छेद किये गए और तीन लाख रुपये राजस्व के रूप में बसूला गया। इस अवसर पर जेई अमन पांडेय मीटर रीडर अनूप कुमार लाइनमैन रिंकू, धीरज कुशवाहा, दीपक, जितेन्द्र सहित बिधुत कर्मचारी मौजूद रहे।