• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

शिवाकांत की शानदार हैट्रिक से इंजीनियरिंग और सतीश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऑपरेटिंग फाइनल में पहुंची

ByBKT News24

Nov 25, 2024


झांसी। सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफाइनल मैच ऑपरेटिंग और आरसीएनके की टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑपरेटिंग ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अमित मिश्रा ने शानदार 50 रन फुरकान ने 39 रन और सतीश ने 28 रन की पारी खेली आरसीएनके की तरफ से राजेन्द्र मीणा ने 2 और राज बहादुर ने 1 विकेट लिया 225 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके 70 रन पर ही ढेर हो गई जिसमें राजेंद्र मीणा ने 24 रन का योगदान दिया ऑपरेटिंग के सतीश चंद्रा ने 5 विकेट लिए जिसके चलते ऑपरेटिंग ने ये मैच एकतरफा 154 रन के बड़े अंतर से जीत लिया शानदार गेंदबाजी के लिये सतीश को मैंन ऑफ द मैच का पुरुस्कार इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दिया।आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप वैगन के बीच खेला गया। इस रोमांच से भरे मुकाबले में इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाजी की,एक समय वर्कशॉप वैगन ने इंजीनियरिंग के 74 रन पर 7 विकेट ले लिए थे और वो मैच में काफी आगे हो गई थी पर लक्की सिंह के एक बड़े ओवर ने मैच पूरी तरह से बदल दिया उन्होंने इस ओवर में 31 रन दिए हालांकि इंजीनियरिंग पूरे 20 ओवर न खेल सकी और 143 पर ऑल आउट हो गई। इंजीनियरिंग की तरफ से विवेक ने 31 और जितेन्द्र ने 20 की पारी खेली वर्कशॉप वैगन की तरफ से हिम्मत ने 4 और अतुल ने 3 विकेट लिए 144 रन का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वैगन ने शिवाकांत मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और शिवाकांत ने मैच 5 विकेट के साथ हैट्रिक भी ली पर वर्कशॉप वैगन ने मैच में दादर अमान और निर्भय की दम पर वापसी की और वो एक समय पर मैच में आगे भी हो गए थे पर हर्ष ठाकुर की शानदार फील्डिंग के चलते निर्भय रन आउट हुए जिसके बाद मैच में इंजीनियरिंग ने अपनी पकड़ बना और अंतिम ओवर में वर्कशॉप वैगन की पूरी टीम 130 रन पर आल आउट हो गई ली इस तरह ये मैच इंजीनियरिंग ने 13 रन से जीत लिया इस मैच में वर्कशॉप वैगन की तरफ से दादर अमान ने 38 रन अकील ने 23 रन और निर्भय ने 21 रन बनाए। वहीं इंजीनियरिंग की तरफ से शिवाकांत मिश्रा ने 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें एलन हाउस मैंन ऑफ द मैच के साथ 5001 रुपए का नगद पुरुस्कार मंडल इंजीनियर ,(ट्रैक )जी विश्वनाथन द्वारा दिया गया।फाइनल मैच 27/11/24 को इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग बीच 11:00 बजे से खेला जायेगा।इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ,भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे।


error: Content is protected !!