झाँसी। महारानी लक्ष्मीबाई पार्क में बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में मुम्बई में 26 नवम्बर 2008 को आतंकवादियों द्वारा किये गये विस्फोटों में जिन नागरिकों तथा पुलिस के जवानों ने शहादत दी थी उनकी कुर्बानी की याद में शहीदों को आज सांयकाल उन्हें मोमबत्ती एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के अतिथि राज्यमंत्री हरगोविन्द कुशवाहा एवंपूर्व विधायक बृजेंद्र व्यास । विशिष्ठ अतिथि महानगर धर्माचार्य पं० हरिओम पाठक रहे।श्रद्धांजलि में हरगोविन्द कुशवाहा ने कहा कि झाँसी ने अंग्रेजों से लेकर आज तक वीरों का सम्मान किया है महारानी लक्ष्मीबाई की शौर्य गाथायें बुन्देलखण्डवासियों को देशप्रेम का संदेश देती हैं।अध्यक्षता करते हुए संस्थान के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी ने कहा कि भारत में आतंकवाद के खिलाफ हम सब संघर्ष करते रहेंगे एवं ईश्वर से प्रार्थना है कि मुम्बई काण्ड के शहीदों को पुनः भारत में जन्म लेकर देश की सेवा का अवसर दें। यही शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर इंजी0 मयंक श्रीवास्तव पार्षद, राजकुमार अमरया,बन्टी दुबे, अनिल श्रीवास्तव, दीपक व्यास, कुलदीप शर्मा, गौरीशंकर उपाध्याय, अंकुर अग्रवाल, रजत त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, पिन्टू माली, राजेश तिवारी, ममता लश्करी, मधु अग्रवाल, विनीता वर्मा, ज्योति साहू, रितू चौरसिया, संध्या त्रिपाठी, मीना अमरया, सुधा गुप्ता, अर्चना दुबे, नन्दा यादव, मुकेश सिंघल,अजीत राय,मनोज पाठक ,ऋषभ त्रिपाठी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। संचालन अंकुर अग्रवाल ने किया।