• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र पर आयुष्मान कार्ड का कैंप का आयोजन

ByBKT News24

Nov 27, 2024


कलाम एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयुष्मान कार्ड कैंप में 70 वर्षीय लोगो को प्रेरित किया गया

झांसी। कलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र ताज कम्पाउन्ड में सीनियर सिटीजन 70 वर्षीय वृद्ध जनों का आयुष्मान कार्ड के कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष ₹5 लाख तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिल रही है। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड कैम्प का उद्घाटन पार्षद श्रीमती ममता पाल, नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड डाक्टर उत्सव राज व डाक्टर राहुल पाराशर ने संयुक्त रूप से किया।  प्रधानमंत्री जन आरोग्य केंद्र ताज कम्पाउन्ड में उद्घाटन करते हुए नोडल अधिकारी आयुष्मान कार्ड डा उत्सव राज ने बताया कि इस अभियान के तहत 70 साल से अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड के माध्यम से आयुष्मान योजना के तहत पंजीकरण कराकर योजना का कार्ड बनवाया गया। इस दौरान बताया गया कि योजना के तहत 10 दिसंबर तक एक अभियान चलाया जा रहा है। सभी सरकारी अस्पतालों मैडिकल कॉलेज में डिजिटल काउंटर पर ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत कार्ड बनाया जा रहा है। नि:शुल्क उपचार का लाभ योजना से संबद्ध देशभर के किसी भी चिह्नित सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त ईलाज की सुविधा मिल रही है। चिकित्सा अधिकारी डॉ मो ताहिर सिद्दीकी ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सरकार ने 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा को मंजूरी दी थी। अब 70 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग भी आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का मुफ्त का इलाज करा सकेंगे। इस अवसर पर डा राहुल पाराशर,डा त्रिप्ती पाराशर, डा अभिषेक गोस्वामी, सुगर पाल सिंह, कल्पना प्रजापति, अनिकेत, सुनीता परिहार, अनिकेत अहिरवार, मो फैजान, अरमान खान, मो ईशान , रागनी रायकवार, हर्ष गुप्ता, सक्षम गुप्ता आदि मौजूद रहे। आभार कलाम एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक शेख अरशद ने व्यक्त किया।


error: Content is protected !!