• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिला जज ने जिला कारागार का किया मासिक निरीक्षण, कैदियों की सुनी समस्याएँ

ByBKT News24

Nov 30, 2024


*जिला जज ने जिला कारागार का किया मासिक निरीक्षण, कैदियों की सुनी समस्याएँ*

 

*उरई(जालौन)।* उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव ने आज जिला कारागार उरई का मासिक भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरूद्ध बन्दियों से पूछताछ करते हुये उनकी समस्यों को जाना समझा तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जालौन स्थान उरई श्री अभिषेक खरे एवं जेल प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण में माननीय जिला जज महोदय ने पाकशाला का निरीक्षण किया जिसके उपरान्त महिला बन्दी व उनके साथ रह रहे बच्चों की चिकित्सा व खान-पान, बन्दियों के मुकदमों की पैरवी, उनको दी जाने वाली विधिक सहायता/सलाह इत्यादि के बारे में जाना-परखा। इसके बाद जेल चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जिसमें एक बन्दी टी0बी0 व एक मानसिक रोग से पीड़ित मिले जिसके सम्बन्ध में जेल अधीक्षक को उनके उपचार हेतु निर्देशित किया गया। महिला बन्दियों के साथ रह रहे 06 वर्ष तक के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, खानपान, परिधान आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कई बन्दियों से अलग-अलग जानकारी ली एवं जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कोई भी ऐसा बन्दी जिसका निजी अधिवक्ता न हो अथवा विधिवत् ढंग से न्यायालयों में पैरवी न हो पा रही हो, को विधिक सहायता दिलाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यदि किसी विचाराधीन बन्दी को पैरवी हेतु सरकारी खर्चे पर अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो सम्बन्धित न्यायालय में बन्दी की ओर से प्रार्थनापत्र दिलवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार जो बन्दी दोषसिद्ध हो चुकेे हैं, की अपील न हो पाने की स्थिति में नियमानुसार जेल अपील करायी जाये। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक समन्वय बनाकर ऐसे प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाये ताकि अपील की मियाद समाप्त न होने पाये। जेल अपील कराये जाने में यदि कोई विधिक समस्या आ रही है तो उसको सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संज्ञान में लाते हुये द्वारा उचित माध्यम माननीय उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से यथा आवश्यक पत्राचार किया जाये।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री नीरज देव, कारागार चिकित्साधिकारी डॉ0 राहुल बर्मन, कारापाल श्री प्रदीप कुमार, उपकारापाल श्री अमर सिंह एवं श्री अरविन्द सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन कनिष्ठ लिपिक श्री शुभम् शुक्ला उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!