• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ByBKT News24

Nov 30, 2024


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई कानपुर प्रान्त द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

 

*उरई(जालौन)।* आज दिनांक 29 नवंबर 2024 को नगर के दयानंद वैदिक कॉलेज के भब्य प्रांगण में मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा जी,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री शालिनी वर्मा, विशिष्ट अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय, महाविद्यालय की आइक्यूएसी संयोजिका प्रोफेसर अलका रानी पुरवार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l उद्बोधन के प्रारंभ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश सचिव सुश्री शालिनी वर्मा ने छात्राओं को डर के आगे जीत का विश्वास दिलाते हुए उन्हें आस्वस्थ किया तथा कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों की आवाज बन गया है l छात्राओं को साहसी बनाने की आवश्यकता को समझते हुए उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर मिशन साहसी कार्यक्रम देश भर में चलाया जा रहा है l उन्होंने नारी शक्ति पर हो रहे दुराचार पर कुठाराघात करते हुए नारियों को सजग रहकर मजबूती से लड़ने, आत्मरक्षा प्रशिक्षण गुण को सीखने एवं साहसी बनने का छात्राओं से आवाहन किया l सदर विधायक श्री गौरी शंकर वर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कराए जा रहे हैं मिशन साहसी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहां की वर्तमान सरकार भी नारी शक्ति पर नजर गड़ाए हैं तथा उनके सम्मान, साहस एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए संकल्पित बताया l उन्होंने बताया कि आज बेटियां हर क्षेत्र में साहस दिखाया है और अपनी अलग पहचान बनाई है l उन्होंने बेटियों की सुरक्षा एवं शिक्षा के लिए सरकार को संकल्पित बढ़कर सराहना की l प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह ने मिशन साहसी कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत एक माह से जनपद में अध्यनरत विभिन्न महाविद्यालय एवं विद्यालय की छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा दिया जा रहा है तथा उन्हें प्रशिक्षण के उपरांत उनके उत्साह वर्धन हेतु प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाने की बात कही l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दयानंद वैदिक कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने मिशन साहसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए आत्मरक्षा के प्रशिक्षण हेतु सभी नारी शक्ति का आवाहन किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गणों का धन्यवाद देते हुए आभार जताया l मिशन साहसी कार्यक्रम के इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पधारी छात्राओं को प्रशिक्षित छात्राओं ने उन्हें सिखाते हुए आत्मरक्षा के गुर का प्रदर्शन भी किया l कार्यक्रम का कुशल संचालन अभय दुबे द्वारा किया गया l मिशन साहसी कार्यक्रम के इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी गण, विद्यालय एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक गण कर्मचारी गण एवं विभिन्न विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही l

इस दौरान विभाग संयोजक अभय दुबे, कार्तिक पालिवाल , आलोक त्रिपाठी, ओम् ठाकुर , ऋषभ ,अमन , सहयोग , नितिन तिवारी ,अल्शिफ़ा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!