• Thu. Jan 15th, 2026

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ललितपुर और बमौर की मास्टर प्रीमियर लीग में शानदार जीत

ByBKT News24

Dec 1, 2024


झांसी। आर.एन.एस. वर्ल्ड स्कूल क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग के सातवें संस्करण के अहम मुकाबले में ललितपुर टीम ने बड़ागांव टीम को 28 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ललितपुर टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 158 रन बनाए। ललितपुर की ओर से मनीष गुप्ता ने 35 व कपिल ने 25 रनों का योगदान दिया। बड़ागांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि यादव, अमरपाल और डॉ खुर्शीद हसन ने 2–2, राजेंद्र वर्मा व मनोज यादव ने 1–1 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ागांव टीम 18.3 ओवरों में 8 विकेट पर 130 रन बना सकी। बड़ागांव की ओर से प्रभात यादव 75, रवि यादव व कृष्णकांत पटेरिया ने 11–11 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए ललितपुर की ओर से विनोद, हरेंद्र यादव व मनीष गुप्ता ने 2–2 विकेट लिए।मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए मनीष गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दिन का दूसरा मुकाबला बंगरा और बामौर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बामौर ने बंगरा को 7 विकेट से हरा दिया।बंगरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनिल बबेले 25, लकी यादव के 22 व शिवम निरंजन के 19 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 112 रन बनाए। बामौर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सूर्यकांत ने 5, गुलाब ने 3 व नारायण राजपूत ने 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में बामौर ने 15 ओवरों में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बामौर की ओर से गुलाब ने 40, कुलदीप ने 36 व केतन ने 15 रनों का योगदान दिया। बंगरा की ओर से ज्ञानी ने 2 व शिवम निरंजन ने 1 विकेट की सफलता हासिल की। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए गुलाब को मैन ऑफ द मैच चुना गया।इस अवसर पर राजीव पाल, अभिषेक पाठक, शीलेंद्र यादव, महेंद्र यादव, नितिन शर्मा, महेश यादव, रितुल त्रिपाठी, विमल यादव, राजेंद्र वर्मा, डॉ खुर्शीद हसन, मनोज यादव, डॉ देवेंद्र यादव, नारायण राजपूत, कुलदीप यादव व राजू यादव आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!