• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके महाराष्ट्र और यूपी चैप्टर ने महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया

ByBKT News24

Dec 2, 2024


लंदन। ओवरसीज़ फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी यूके (OFBJPUK) महाराष्ट्र चैप्टर ने श्री कुलदीप शेखावत जी और श्री सुरेश मंगलागिरी जी के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में, संयोजक श्री तुषार जोगे और उनकी मुख्य टीम के सदस्यों- संतोष पारकर जी, प्रशांत शिरोडे जी, निखिल पंपटवार, ऋषि गोंथनकर, और अभीकीत कोठीवाले के नेतृत्व में यूपी चैप्टर के साथ मिलकर ईस्ट लंदन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश (यूपी) में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए किया गया।इस कार्यक्रम को लंदन के महाराष्ट्रीयन और यूपी प्रवासी समुदाय का जबरदस्त समर्थन मिला, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत ज्योत प्रज्वलन (दीप प्रज्वलन) के साथ हुई और इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का सिलसिला चला। यूपी समुदाय के युवा सदस्यों ने मनमोहक एकल नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि महाराष्ट्र के प्रतिभागियों ने वीर सावरकर जी का प्रसिद्ध गीत जयस्तुते गाकर देशभक्ति का माहौल बनाया।OFBJPUK के वरिष्ठ नेता श्री मधुकर अंबेकर जी, उपाध्यक्ष डॉ. आनंद आर्य जी और महासचिव श्री सुरेश मंगलागिरी जी ने प्रेरक भाषण दिए, जिसमें बीजेपी की उपलब्धियों और दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला।इस जश्न में शानदार दोपहर के भोजन, डीजे संगीत और डांस पार्टी ने चार चांद लगा दिए। महिला मंडल ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूरे जोश के साथ उत्सव में भाग लिया।यह आयोजन ईस्ट लंदन में OFBJPUK महाराष्ट्र और यूपी चैप्टर द्वारा समुदाय को जोड़ने के लिए किए गए पहले संयुक्त प्रयास का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। प्रवासी समुदाय ने इस कार्यक्रम को लेकर प्रसन्नता और उत्साह व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने की इच्छा जताई।


error: Content is protected !!