• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत कार्यदाई संस्थाओं द्वारा अपेक्षाकृत प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त

ByBKT News24

Dec 6, 2024


जल जीवन मिशन के अंतर्गत इमलौटा,बरथरी, टहेरका और कुरैछा ग्राम समूह पेयजल योजना की डिस्ट्रीब्यूशन लाइन की होगी टेस्टिंग

 

जेएमएम के अंतर्गत गांव में पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़क कार्यदायी संस्थाओं जल्द ठीक कराना सुनिश्चित करें

 

सड़कों की मरम्मत के सत्यापन में लापरवाही बरतने पर ग्राम धायपुरा मऊरानीपुर सेक्रेट्री पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति

 

613 ग्रामों में लगभग 1576 किमी सड़क क्षतिग्रस्त के सापेक्ष 1462 किमी सड़क हुई रीस्टोर,शेष 114 किमी सड़क अवशेष रहने पर की नाराज़गी व्यक्त

 

जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं को जल्द पूर्ण करें

 

झांसी। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये जल जीवन मिशन के तहत पड़ रही पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं की जमकर लगाई फटकार, उन्होंने ग्रामीण पेयजल योजना में संतोषजनक प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य में गति लाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए पाइप लाइन डालने हेतु खोदी गई सड़कों की जानकारी ली, उन्होंने जनपद की 496 ग्राम पंचायतों के प्रत्येक मजरे जहाँ जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों को कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ठीक किया गया उनके सत्यापन समीक्षा करते हुए विकास खंड मऊरानीपुर ग्राम धायपुरा के सचिव द्वारा गलत सत्यापन। रिपोर्ट देने पर वेतन रोकने तथा विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था को गाँवों में जल्द से जल्द सड़कों को ठीक करते हुए यातायात सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शत प्रतिशत परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम समूह पेयजल योजना इमलौटा 20 दिसम्बर तक पूर्ण करने, ग्राम समूह पेयजल योजना बरथरी 15 दिसम्बर तक पूर्ण करने , ग्राम समूह पेयजल योजना टेहरका 30 दिसंबर तक पूर्ण करने तथा ग्राम समूह पेयजल योजना कुरैछा 25 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि सभी ग्राम समूह पेयजल योजना की वितरण प्रणाली की टेस्टिंग की जा सके। उन्होंने कहा कि यदि टेस्टिंग के दौरान पाइप लीकेज होते हैं तो उन्हें ठीक करते हुए प्रत्येक घर तक पानी पहुँचाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन ग्रामसमूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पाइपलाइन डालने में काटी गई सड़कों की मरम्मत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता इसे हर हाल में जल्द से जल्द पूरा करना ही होगा। जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने 613 ग्रामों में लगभग 1576 किमी सड़क क्षतिग्रस्त की गयी जिसके सापेक्ष अब तक 1462 किमी सड़क को रीस्टोर किया गया और अभी लगभग 114 किमी सड़क री स्टोर किया जाना शेष है। उन्होंने ग्राम समूह पेयजल योजनान्तर्गत 254 गाँवों में खोदी गई सड़कों को री स्टोर किया जाना अवशेष है जबकि 359 गाँव में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में जल निगम ग्रामीण द्वारा डिपॉजिट कार्य के अंतर्गत जनरल बिपिन रावत डिफेंस कॉरिडोर में जलापूर्ति हेतु पैकेज फर्स्ट एवं सेकंड कि भी बिंदुवार समीक्षा की गई और योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा झांसी पेयजल पुनर्गठन योजना फेस-2 की समीक्षा करते हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके अतिरिक्त उन्होंने शहर की मुख्य सड़क को जल्द से जल्द रीस्टोर कर आवागमन हेतु सुगम बनाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्री योगेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रमोद झा, डीडीओ श्री सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम श्री रणविजय सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री रजनीश गुप्ता सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!