झांसी। विगत वर्षों की भांति, इस वर्ष भी ,एन डी तिवारी मेमोरियल इण्टर कॉलेज आरा मशीन बी एच ई एल, जनपद झांसी द्वारा भारत का 76वां सशस्त्र सेना की झण्डा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेना के प्रति राष्ट्रीय भावना एवं कृतज्ञता व्यक्त करने हेतु ,एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । जिसमें नगर की प्रमुख गलियों, व मुहल्लों आदि से होते हुए झांसी- बबीना मुख्य सड़क मार्ग से कॉलेज की ओर वापसी हुई। नगर के सम्भ्रांत व्यापारियों व आम नागरिकों ने कुछ सहयोग राशि देकर हमारे बच्चों को प्रोत्साहित किया। आज की इस रैली में राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार तिवारी जी ने प्रधानाचार्य रमेश कुमार गुप्त व उनके स्टाफ के साथ बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर कॉलेज के रेखा तिवारी, निर्मला ,नीतू भारती ,मंजू विश्वास ,ममता प्रजापति ,वर्षा, साधना ,हर्षवर्धन सोनी, जगदीश प्रसाद द्विवेदी ,सर्वेश कुमार, रोशनी रजक ,मुनेश कुमार यादव आदि स्टाफ सदस्यों एवं कॉलेज के सीनियर बच्चों ने सहयोग कर रैली को सफल बनाया।
भारत का 76वां सशस्त्र सेना की झण्डा दिवस मनाया गया
