• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जिलाधिकारी को सशस्त्र सेना झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारंभ

ByBKT News24

Dec 7, 2024


स्मारिका सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर विमोचन किया गया

झांसी। आजादी के बाद हमारे देश ने कई युद्ध लडे युद्ध में देश की सेना ने अपने साहस का परिचय दिया, जिसमें कई वीर सपूत वीरगति को प्राप्त एवं कई सपूतो के अंगभग हुये। इनके आश्रितो के लिये राशि योगदान देकर प्रत्येक वर्ष सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर मनाये जाने वाला पर्व के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, झाँसी द्वारा जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार को सशस्त्र सेना झण्डा लगाकर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारंभ किया। साथ ही स्मारिका सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2024 विमोचन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यालय के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कमांडर महेश कुमार श्रीवास्तव वलफेयर ऑर्गेनाजईजर नायब सुवेदार एस०के० शुक्ला, कनिष्ठ लिपिक शिव कुमार कटारे, कनिष्ठ लिपिक राम मोहन तथा लोकेन्द्र ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल किया गया है।


error: Content is protected !!