• Wed. Oct 8th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

बाल मेला का आयोजन किया गया

ByBKT News24

Dec 8, 2024


झांसी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पारीछा झांसी में बाल मेला का सुंदर आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि हिमांशु यादव पीसीएस अधिकारी सेवा योजन कार्यालय झांसी ने बाल मेला के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया ।इसी क्रम में महिला प्रगति मंडल की अध्यक्ष नीलम अनुग्रह एवं सचिव नीलम यादव सदस्य मनीषा राय एवं अन्य बहनें उपस्थित रहीं। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार सिंह एवं अभय कुमार सिंह आकाश दुबे ,अमित रंजन ने मां सरस्वती के चित्रों पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया इस अवसर पर 30 स्टाल विविध कक्षाओं के भैया बहनों द्वारा संचालित किए गए ।भैया बहनों द्वारा बनाए गए सुंदर पकवान खाकर अतिथियों ने बहुत ही प्रशंसा की ।इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया गया था कि कोई भी दुकानदार भैया बहन नगद लेनदेन नहीं करेगा इसका अनुपालन करते हुए कूपन की व्यवस्था की गई थी सभी अतिथियों अभिभावकों एवं दर्शकों ने कूपन प्राप्त करके ही लेनदेन किया ।बाल मेला में ₹ 74 हजार रु की बिक्री हुई ।सभी भैया बहन लाभ के रुपए पाकर बहुत खुश दिखे ।मेले का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर हिंदी मीडियम तथा इंग्लिश मीडियम के कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के भैया बहनों ने सहभागिता की। अतिथियों का स्वागत लालन द्विवेदी (प्रधानाचार्य विद्या मंदिर) स्वयं प्रकाश (प्रधानाचार्य शिशु मंदिर) आचार्य अक्षय कुमार सिंह, मनोज कुमार सौरभ शुक्ल आदि ने किया। मेला की समस्त सूचनाएं आचार्य विजयकांत त्रिपाठी ने संचालन कर दीं। समस्त स्टालों की व्यवस्था आचार्य मोहन सिंह रायकवार ने की। कूपन व्यवस्था आचार्य प्रशांत सिंह गणपत प्रजापति आचार्य नमो नारायण तिवारी एवं अनिल श्रीवास्तव ने की वंदना व्यवस्था जयश्री एवं शालिनी शर्मा ने की संचालन अंकित सरकार एवं एकता श्रीवास्तव द्वारा किया गया समस्त स्थलों की देखरेख कक्षाचार्य बंधुओं एवं वालंटियर भैया बहनों द्वारा की गई संपूर्ण आचार्य परिवार की सक्रियता से आज का यह सुंदर बाल बेला का कार्यक्रम संपन्न हो सका ।छात्रों को उद्यमिता विकास के लिए समिति द्वारा बाल मेला का सुंदर आयोजन किया गया। मेले के सफल आयोजन हेतु समिति के संरक्षक आदरणीय श्री श्री 1008 वासुदेव जी महाराज प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिओम सिंह जादौन ,प्रबंधक इंजीनियर वीएस राय ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर सी मिश्रा, महामंत्री अवतार सिंह ,सह प्रबंधक हरिदास साहू ,सदस्य इंजीनियर मनीष तिवारी ,सदस्य उत्तम सिंह राजपूत ,सदस्य ,यशवंत सिंह राजपूत आदि के द्वारा छात्र-छात्राओं को एवं आचार्य परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गई।


error: Content is protected !!