• Mon. Dec 1st, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

300116 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा- डॉ रविशंकर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

ByBKT News24

Dec 8, 2024


झांसी। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार से जनपद झांसी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी डॉ सुधाकर पांडेय के निर्देशन में पल्स पोलियो अभियान का आगाज हुआ। जिला महिला चिकित्सालय में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान का शुभारंभ *डॉ सुमन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल* द्वारा किया गया। पोलियो बूथ के उद्घाटन के दौरान जिला महिला चिकित्सालय में पैदा हुए नवजात शिशुओं सहित शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक संयुक्त निदेशक डॉ तरन्नुम रजा एवं डॉ जयप्रकाश, जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर राज नारायण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन के जैन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर एवं डॉ अंशुमान तिवारी द्वारा पिलाई गई।डॉ सुमन अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झांसी मंडल द्वारा मंडल के सभी शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई कि वह अपने नजदीकी पोलियो बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ रविशंकर ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय के मार्गदर्शन में 1143 पोलियो बूथ व 37 ट्रांजिट बूथ के माध्यम से जनपद के 300116 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। आज बूथ दिवस है, जिसमें शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर बुलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाती है। आज जो बच्चे दवा पीने से छूट जाएंगे, उन्हें सोमवार से लेकर शुक्रवार तक घर-घर जाकर 846 टीमों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। पोलियो बूथ के उद्घाटन के अवसर पर डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ जूही सूलिया, डॉ नेहा जोशी, डॉ के पी सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ विजयश्री शुक्ला,डीपीएम श्री ऋषिराज सिंह, यूनिसेफ से श्री आदित्य जायसवाल, यूएनडीपी से डॉ चंद्र प्रकाश व श्री गौरव वर्मा, अपर शोध अधिकारी श्री लाखन सिंह, एलएचवी श्रीमती मीरा सोनकर श्री अमित आदि उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!