• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

जमीनी प्रकरण को लेकर अशोक लाट में अनशन कर रहे किसान की पीड़ा सुनने पहुंची जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल 

ByBKT News24

Dec 10, 2024


राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर किसान की जमीन हड़प रहे गुर्गे

 

– किसान ने अशोक की लाट अनशन स्थल में बैठकर अपनी पुस्तैनी जमीन को बचाने की लगा रहा गुहार

 

बांदा।सोमवार को अशोक की लाट चौराहे में जमीनी प्रकरण को लेकर अनशन कर रहे किसान की पीड़ा सुनने जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल पहुंची और उन्होंने किसान की समस्या सुन उसका निस्तारण प्रशासन से मिलकर करवाने की बात कही।बता दे की पैलानी तहसील क्षेत्र के ग्राम अतराहत गांव निवासी बलराम,सुरेश,रामनरेश, बृजेश पुत्र स्वर्गीय भोला ने अपनी पुस्तैनी जमीन में पारिवारिक गुर्गों पर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।आरोप है की सिस्टम को साधकर उनकी जमीन पर उपजिलाधिकारी से आदेश गुर्गों ने अपने पक्ष में कराकर जमीन हड़पने का मुक्कमल इंतजाम किया है।फिलहाल सभी ने अशोक की लाट अनशन स्थल में बैठकर जमीन की निष्पक्ष जांच करवाएं जाने की मांग की है।वहीं जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने भी पीड़ितों को प्रशासन से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।


error: Content is protected !!