संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झांसी)। ठंड के बढ़ते ही राहगीरों और अस्पताल में तीमारदारों,मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो उसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में बने रैन बसेरा में उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने 10 दिसंबर को देर शाम औचक निरीक्षण कर देखा तो मौके पर भारी गंदगी होने से उन्होंने तैनात नगर पालिका गुरसरांय के संबंधित स्टाफ को कड़े लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि बार बार कहने के बाद भी सफाई व्यवस्था नहीं की जा रही है इसको तुरंत साफ सुथरा तीमारदारों और राहगीरों के रुकने लायक बनाया जाए उन्होंने यह भी साफ चेतावनी दी कि रेन बसेरा के बाहर बैनर भी टांगा जाए साथ ही भीषड़ ठंड को देखते मौसम अनुसार ओढ़ने,बिछाने के कपड़ों का इंतजाम किया जाए इस समय डिप्टी कलेक्टर गरौठा आए दिन गरौठा क्षेत्र के हर गांव से लेकर टाउन क्षेत्र में ठंड को देखते हुए रैन बसेरा हर जगह सुचारू रूप से संचालित कर आम लोगों को राहत मिल सके के लिए 24 घंटे सक्रिय हैं।