झांसी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप के निवास पर बुंदेलखंड जन संवाद पीडीए यात्रा पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों के साथ चर्चा की । इस दौरान बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुंदेलखंड के जालौन जिले से प्रारंभ कर 19 विधानसभा के गांव -गांव में जन-संवाद कर जनता को सामाजिक मूल्यों को बचाने का काम करेगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने बुंदेलखंड जन-संवाद पीडीए यात्रा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उम्मीद है कि इस यात्रा से समाजवादी पार्टी से लोग जुड़ेंगे और जिन स्थिति में राजनीति जा रही है और जिस तरीके से संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है उसे बचाने के लिए यह यात्रा उसके रक्षा करने का काम करेंगी व सामाजिक मूल्यों को बचाने का काम कर रही है।उन्होंने बताया कि यह हमारी पहली बड़ी जिम्मेदारी है कि आगामी विधानसभा के चुनावों पर पीडीए एकजुट होकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना कीमती वोट करें । हम वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए अधिकतम गांवों तक पहुंचने का लक्ष्य रखेंगे। इस अवसर पर सीताराम कुशवाहा , नरेंद्र झा, चौधरी असलम शेर , तनबीर आलम, अरविंद वशिस्ट, सलमान पारीछा, के के यादव , कैलाश, सतेंद्र पुरी , राजेशपाल, सुरेंद्र दांगी, गौतम , राकेश श्रीवास , ड्रा रघुवीर चौधरी, प्रेम बाल्मीक, अरविंद कुमार , सैयद अली, इमरान अहमद मकरानी, शादाब खान , अनस मकरानी, यशवीर पिपरेया, नोमान, अब्दुल इमरान, बिर्जेन्द्र कुशवाहा, कौशल खरे, आकाश मालिक, ग़ाफ़ूर , अरविंद रायकवार कामेश्वर सिंह, किशोरी निरंजन, पुष्पेंद्र यादव, प्रज्वल यादव, पंकज मालवीय , सुरेन्द्र रायकवार, डाक्टर अशोक यादव, अबरार अली, हेमंत श्रीवास , नदीम अली, अरविंद भस्नेह , एकांश सिंह, राधे लाल बोध, नीतू रायकवार, संतोष देवी, रायकवार विद्या रायकवार, पंकज रायकवार , प्रताप सिंह दांगी , अमरपाल, जयहिंद, उमेश राय, वैभव मिश्रा, पंकज उपाध्याय , अजय रायकवार, कालीचरण रायकवार , बबलू रायकवार, सोनू रायकवार , अमित राजपूत, छोटू सविता, अरविंद सेन, तरुण , राकेश पाल नाबादा, महिपत विश्कर्मा, जितेन्द्र प्रजापति, आदि मौजूद रहे। संचालन आरिफ खान ने किया आभार प्रदीप कुशवाहा ने व्यक्त किया।