• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

भाजपा, सपा और बसपा छोड़कर 300 लोग हुए जनता दल यूनाइटेड में शामिल

ByBKT News24

Dec 20, 2024


भाजपा, सपा और बसपा छोड़कर 300 लोग हुए जनता दल यूनाइटेड में शामिल

जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल के प्रयासों से बढ़ रहा संगठन का दायरा

बांदा। शहर के जिला परिषद परिसर शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के जयकारों से गूंज उठा। जेडीयू के सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा, सपा और बसपा छोड़कर लगभग 300 लोगों ने जेडीयू की सदस्यता ली। इस कार्यक्रम का आयोजन जेडीयू की संघर्षशील नेत्री शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और संविधान को नमन करते हुए हुई। इसके बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए शालिनी सिंह पटेल ने कहा, “जनता दल यूनाइटेड हमेशा शोषित, पीड़ित, दिव्यांग, महिलाओं, किसानों और युवाओं के साथ खड़ा रहेगा। जो भी इस संगठन में शामिल हुए हैं, उनका हम दिल से स्वागत करते हैं।”

दिव्यांगों और बुंदेलखंड की लड़ाई पर जोर
शालिनी सिंह पटेल ने मंच से दिव्यांगों के लिए पेंशन बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि इसे ₹1000 से बढ़ाकर ₹5000 प्रतिमाह किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं को निःशुल्क करने की आवश्यकता है। बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर जेडीयू आंदोलन करेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपेगा।

दिव्यांग प्रकोष्ठ का गठन और पदों का वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग प्रकोष्ठ के 30 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। अध्यक्षता कर रहे दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री राम प्रजापति ने कहा कि जेडीयू ने दिव्यांगों को जो सम्मान दिया है, वह अन्य किसी पार्टी ने नहीं दिया।

महिलाओं और युवाओं को मिला सम्मान
महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष निहारिका मंगल ने कहा कि शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में जेडीयू महिलाओं की आवाज को और बुलंद करेगा। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ और सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया जोश जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने अपने संबोधन में कहा कि जेडीयू जनता के हर वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। वरिष्ठ दिव्यांग सेवक श्याम बाबू त्रिपाठी ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर संघर्ष में साथ देने का आह्वान किया।पदाधिकारियों की नई जिम्मेदारियां इस अवसर पर विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इनमें प्रमुख नाम हेमू सविता (महिला प्रकोष्ठ जिला महासचिव), रामप्यारी शुक्ला (नगर अध्यक्ष, बबेरू), और गुड्डू देवी (तहसील उपाध्यक्ष, बांदा) शामिल हैं।कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और अन्य उपस्थित लोगों ने जेडीयू की विचारधारा और नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया। उन्होंने यह भरोसा जताया कि जेडीयू उनके अधिकारों और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।जनता दल यूनाइटेड का बढ़ता कारवां जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों और कार्यशैली से प्रभावित होकर बांदा जिले के लोग जेडीयू से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमारा कारवां इसी तरह बढ़ता रहेगा और हर वर्ग के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा।”जिला परिषद परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्पष्ट कर दिया कि जनता दल यूनाइटेड का प्रभाव बांदा में तेजी से बढ़ रहा है। तीन सौ नए सदस्यों की सदस्यता और संगठनात्मक विस्तार ने जेडीयू को एक नई ऊर्जा प्रदान की है


error: Content is protected !!