• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर में शोकसभा कर त्रयोदशी का हुआ बहिष्कार

ByBKT News24

Dec 21, 2024


मोंठ (झांसी)। तहसील मोंठ के समीपवर्ती ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर में शोकसभा कर त्रयोदशी का हुआ बहिष्कार ,आपको बता दे कि कुछ दिन पहले आजाद नगर निवासी ज्ञान सिंह यादव की माता जी का निधन हो गया था मोंठ नगर सहित ब्लॉक के विभिन्न गांव के लोगों ने आजाद नगर में माता मंदिर परिसर में एक शोकसभा के उपरांत त्रयोदशी जैसी कुप्रथा को बंद करने के लिए बैठक का शुभारंभ हुआ ।बैठक पूर्व प्रधान नारायण सिंह यादव दादा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे नारायण सिंह यादव दादा ने कहा कि इस कुप्रथा को बंद करने में ही हम सब की भलाई है त्रयोदशी जैसी कुप्रथा से दिन /प्रतिदिन लोग कर्ज तले दबते जा रहे हैं।ग्राम खलार निवासी रघुवीर सिंह यादव ने कहा कि सर्वप्रथम इस कुप्रथा को बंद करने का शुभारंभ मोंठ नगर से हुआ था और मात्र तीन माह में एक दर्जन से भी अधिक गांव में यादव समाज के लोग त्रयोदशी जैसी कुप्रथा को बंद कर चुके हैं। इसलिए हम सबको भी इसमें अपना सहयोग देना चाहिए स्वयं भी कुप्रथा को बंद करें एवं दूसरों को भी त्रयोदशी जैसी कुप्रथा को बंद करने के लिए जागरूक करें।नगर पंचायत मोंठ पूर्व अध्यक्ष अनुरुद्व सिंह यादव ने कहा कि दिन/ प्रतिदिन यादव समाज के द्वारा बनाया जा रहा था लेकिन अब लोगों ने त्रयोदशी करने से अपना मुंह मोड़ लिया है और हर गांव से लोग इस अभियान में जुड़ रहे हैं त्रयोदशी को बंद करके लोगों को अपने परिजनों की मृत आत्मा हेतु दान और पुण्य करना चाहिए ।वहीं बैठक का संचालन कर रहे अध्यापक गोपाल सिंह यादव ने कहा कि त्रयोदशी जैसी कुप्रथा को देश के कई बड़े शहरों और जिलों में पहले ही बंद किया जा चुका है त्रयोदशी को बंद करके हम वेद/ पुराणों के अनुसार मृत आत्मा की शांति हेतु ब्राह्मण एवं कन्या भोज का आयोजन कर सकते हैं तथा जो धनराशि त्रयोदशी में खर्च हो रही है उसका सदुपयोग कर दान पुण्य कर सकते है तो वहीं दूसरी ओर नगर एवं गांव तथा अपने आसपास रहने बाले लोगों की गरीब कन्याओं की शादी में भी सहयोग करके और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा में धनराशि खर्च करके भी इसका सदुपयोग किया जा सकता है।बैठक में आए सभी यादव समाज के लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि ना ही हम त्रयोदशी करेंगे और ना ही त्रयोदशी करने वाले के यहां कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।अंत में सभी का आभार व्यक्त ग्राम बम्हरौली के प्रधान प्रतिनिधि पूर्व अध्यापक लल्लूराम यादव के द्वारा व्यक्त किया गया।मृत्यु भोज बहिष्कार की मीटिंग में नारायण सिंह दादा ने अध्यक्षता की जी मीटिंग में शत्रुघ्न कक्का जौरा,राम सिंह जौरा , लल्लूराम यादव (पूर्व अध्यापक) बम्हरौली,रघुवीर सिंह यादव खलार पूर्व अध्यापक,प्रमोद यादव (प्रधान लिपिक नगर पंचायत मोठ),सन्तोष नेता,सोमनाथ यादव अध्यापक,साहब सिंह प्रधान टांडा , अनुरुद्ध कुमार यादव (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोठ) , गोपाल सिंह यादव अध्यापक,सन्तोष आढ़तिया, बहादुर पचोबई, सौवीर सिंह अध्यापक, हिम्मत सिंह अध्यापक, रामशंकर यादव ,व्रजेंद्र यादव भौंराघाट, प्रदीप यादव टांडा, रामगोपाल अध्यापक आमखेरा, मेवालाल मंत्री जी, ज्ञान सिंह, विजय सिंह, नाथू राम, भारत सिंह,संतराम बाबा जी, राजा सिंह सेना, पप्पू सेना, वीर सिंह टांडा, रंजीत सेना, राजू, जय सिंह इमलिया, रामकुमार इमलिया, चंदन सिंह भगत जी,करन सिंह, श्यामसुंदर सविता, विजय सिंह,रहीश यादव सहित विभिन्न लोग मौजूद रहे।


error: Content is protected !!