झांसी। आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उन्हें श्रद्धांजलि दी ,उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर बोलते हुए बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसाने के नेता थे। उनके मन में किसानों के लिए काम करने की भावना हमेशा रही। वे कहते थे कि देश की खुशहाली का रास्ता खेतों से होकर गुजरता है। ये यथार्थ है और बुंदेलखंड राज्य आंदोलन चलाने वाले हम लोग भी देश ओर प्रदेशों की सरकार से कहना चाहते हैं कि बुंदेलखंड की खुशहाली के रास्ता भी बुंदेलखंड के खेतों से होकर गुजरेगा। बुंदेलखंड का किसान खुशहाल होगा तो बुंदेलखंड भी खुशहाल हो जाएगा। पृथक बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई गांव गांव ले जायेंगें। अब बुंदेलखंड राज्य आंदोलन की लड़ाई गरीब, किसान , मजदूर और नौजवान लड़ेगा।इस अवसर पर मो. नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह एड., हरी नारायण श्रीवास्तव, विनोद वर्मा, रामबाबू कुशवाहा, मो. आरिफ कमाल, शेख अरशद, अरुण दीक्षित, जगदीश विश्वकर्मा, कालीचरण श्रीवास, अमर सिंह, अफसर अली, नीरज छत्रसाल, राजू वंशकार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।संचालन राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी ने किया।