बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की बैठक में झांसी महानगर जिला टीम की घोषणा
झांसी। शुभ आशीर्वाद विवाह घर में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को नई गति प्रदान करने और कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में , संगठन महामंत्री यज्ञेश कुमार गुप्ता,राष्ट्रीय मंत्री पुनीत अग्रवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रभान राय,नीरज स्वामी, क्षेत्रीय संयोजक राजू बुकसेलर, संजय अग्रवाल, लखन कुशवाहा, संजय बाल्मीक, और गोलू राजपूत जैसे प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय की संस्तुति से महानगर अध्यक्ष दीपक साहू ने झांसी महानगर जिला टीम की घोषणा की ।
घोषित झांसी महानगर जिला टीम:
जिला अध्यक्ष: दीपक साहू
उपाध्यक्ष: देवेंद्र राय, गोविंद दास वर्मा, संतोष अग्रवाल
महामंत्री: इस्माइल खान, कृष्ण बिहारी तिवारी
मंत्री: विशाल ठाकुर, रहीस मोहम्मद, मोहित तिवारी
कोषाध्यक्ष: अजीत तिवारी
मीडिया प्रभारी: मोहित रैकवार
सोशल मीडिया प्रभारी: कमलेश परिहार
बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई और सदस्यों ने अपने सुझाव भी साझा किए। कार्यक्रम के अंत में महानगर जिलाध्यक्ष दीपक साहू ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और टीम को मिलकर संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प दिलाया।