• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

अभाविप कानपुर प्रांत के नवनिर्वाचित प्रांत मंत्री और प्रांत सहमंत्री का हुआ भव्य स्वागत

ByBKT News24

Dec 28, 2024


झांसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत के नव निर्वाचित प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला और प्रांत सहमंत्री हर्ष जैन का झांसी महानगर में स्वागत रैली निकाली गई जिसमे समाज के विभिन्न वर्गों ने प्रांत मंत्री और प्रांत सहमंत्री का जगह जगह स्वागत सत्कार हुआ। प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला ने कहा विद्यार्थी परिषद आज भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में छात्र शक्ति को जोड़कर सक्रिय भूमिका निभा रही है यह छात्र संगठन युवाओं के प्रेरणापुंज पूज्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और पदचिन्हों पर चलकर युवाओं को ज्ञानवान, शीलवान और चरित्रवान कर रहा है और आगे निरंतर करता रहेगा आज सभी विद्यार्थियों को विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता बनकर समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।नव निर्वाचित प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन ने कहा आज विद्यार्थी परिषद ने जो दायित्व दिया है वो मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है पूर्णनिष्ठा और ईमानदारी से विद्यार्थी परिषद की कार्यपद्ति और कार्यप्रणाली को पूरे कानपुर प्रांत के शैक्षणिक संस्थानों में ले जाने का कार्य करूंगा और लंबी श्रृंखला में युवाओं को जोड़कर विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा को विराट और विस्तार करने का कार्य पूर्ण ईमानदारी से करूंगा,विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो कहता शिक्षा जीवन के लिए,जीवन वतन के लिए प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रसकेंद्र गौतम ने कहा विद्यार्थी परिषद का स्वरूप विराट है युवाओं को दिशा तय करके उनका व्यक्तित्व निखार करता है और समाज को उत्कृष्ट नागरिक बनाकर देता है यह वो पाठशाला है जो मां भारती के सच्चे सपूतों का निर्माण 9 जुलाई 1949 से करती हुई आ रही है।राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष शर्मा ने कहा युवाओं का संगठन है विद्यार्थी परिषद् जो छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित कर राष्ट्रपुनिर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित कर रही है।इस स्वागत रैली में संजीव अग्रवाल,कपिल शर्मा,विहान सिंह,अभिनव प्रजापति,तेजस प्रताप सिंह सौम्य,आयुष्मान,समीक्षा द्विवेदी,धर्मेंद्र यादव,पियूष आनंद,दिव्यांश,जतिन ठाकुर,शोभी पिपरिया,अमन भार्गव,अमित सविता,विनेंद्र प्रताप सिंह,उज्ज्वल सिंह,धनराज पाठक,आदित्य मिश्रा,सिद्धू,शिवानी यादव,हर्ष पांडे,सूर्य प्रताप सिंह अरुणेंद्र सिंह,सोमेश तिवारी,प्रिंस प्रकाश,अभिषेक शुक्ला,सिद्धार्थ नायक,शिवम प्रजापति,उत्कर्ष कौशल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!