• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का शुभारम्भ 

ByBKT News24

Jan 1, 2025


झांसी। नववर्ष पर ग्वालियर रोड ओवरब्रिज की दूसरी लाइन का शुभारम्भ श्री अनुराग शर्मा, माननीय सांसद एवं श्री रवि शर्मा, नगर विधायक के द्वारा किया गया।  रेलवे और सेतु निगम दोनों विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराने के बाद आज ओवरब्रिज की दूसरी लाइन भी यातायात के लिए खोल दी गयी। ओवरब्रिज का निर्माण दिसंबर 2021 में शुरू हुआ था और इसे मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन, कुछ तकनीकी अड़चनों और कोविड-19 महामारी के कारण दिसम्बर 2024 तक पूर्ण हुआ है। अब झाँसी से ग्वालियर की ओर आवागमन करने वाले वाहनां को अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी। माननीय सांसद महोदय ने कहा कि ओवरब्रिज का निर्माण अत्यंत अल्पसमय में पूरा हुआ है। उन्होनें कहा माननीय प्रधानमंत्री जी की सरकार में लोगों का सपना बहुत ही जल्द पूरा हुआ है और लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होनें कहा कि मोदी एवं योगी सरकार जब भी कोई निर्णय लेती है तो वह जरूर पूरा करती है।  इस अवसर पर नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि कई प्रान्त, कई फोरलेन एवं शहर की कनैक्टिविटी को जोड़ने वाला यह ओवरब्रिज ग्वालियर जाने वालें लोगों के लिए सुविधाजनक साबित होगा। उन्होनें कहा कि पूर्व में रेलवे क्रॉसिंग लम्बे समय तक बन्द होने के कारण लोगों को इंतजार करना पड़ता था परन्तु अब ओवरब्रिज की दूसरी लाइन प्रारम्भ होने से ग्वालियर जाने वाले लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होनें माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को ओवरब्रिज बनवाने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उ0प्र0 सरकार में पूर्व मंत्री रविन्द्र शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार, ज्योतिषाचार्य मनोज थापक, सभासद मुकेश सोनी बंटी, सुनील नैनवानी, गोकुल दुबे, कामेश अहिरवार, राहुल तिवारी, सेतु निगम के उप परियोजना प्रबन्धक मृगेन्द्र सिंह चौहान, लेखाधिकारी गजेन्द्र सिंह, सहायक अभियन्ता सुशील श्रीवास्तव, बीएमएस कुमार, द्वारिका प्रसाद, भाजपा कार्यकर्ता सनी वर्मा, नरेश सोनी, संतराम पेंटर, आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।


error: Content is protected !!