• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

विवेक निरंजन अखिल भारतीय वॉलीबाल आमंत्रण टूर्नामेंट का फाइनल देर रात्रि सम्पन्न हुआ

ByBKT News24

Jan 3, 2025


झांसी। विवेक निरंजन खेल एकेडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में विवेक निरंजन अखिल भारतीय वॉलीबाल आमंत्रण टूर्नामेंट का फाइनल देर रात्रि सम्पन्न हुआ। समापन अवसर के मुख्य अतिथि डॉ बाबूलाल तिवारी शिक्षक विधायक, विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता संजय पटवारी, कल्याण सिंह यादव पूर्व सीओ सिटी,भाजपा नेता राम जी परिहार,शिक्षक नेता जितेंद्र दीक्षित,रामगोपाल निरंजन प्रबंधक विलेज बालिका महाविद्यालय एवं अध्यक्षता श्रीमती रमा आरपी निरंजन एमएलसी ने की।मुख्य अतिथि बाबूलाल तिवारी ने कहा कि आज का युवा ग्राउंड नहीं जाना चाहता जबकि खेल मैदान में जाने से शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है, हर युवा को पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए। श्रीमती राम निरंजन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि विवेक निरंजन खेल अकादमी बॉलीबाल में नए-नए बच्चों को तैयार कर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कराकर झांसी का नाम रोशन कर रही है, इसके लिए रामकिशन निरंजन एवं उनकी एकेडमी बधाई की पात्र है। टूर्नामेंट के द्वितीय दिवस के 11वां मैच गुजरात और विवेक एकेडमी झांसी के मध्य हुआ जिसमें गुजरात ने 25 -19 और 25-23 से मैच अपने नाम किया, वारहवा मैच एलएनआईपी और राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें एल एनआई पी ने 25-21 और 25-20 से सीधे सेटों में मैच अपने नाम किया, 13वां मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 25-20,25-23 से मैच अपने नाम किया,14वां मैच पंजाब और गुजरात के मध्य हुआ जिसमें गुजरात ने पंजाब को 25-15,25- 20 से सीधे सीटों में हराया। टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल पंजाब और उत्तराखंड के मध्य हुआ जिसमें उत्तराखंड ने 25-16 और 25-16 से सीधे सेटों में पंजाब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, दूसरा सेमीफाइनल एलएलआईपी ग्वालियर और दिल्ली के मध्य हुआ, जिसमें एलएनआईपी ने दिल्ली को 25-17,25-19 से सीधे सीटों में हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच उत्तराखंड और एलएलआईपी ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें ग्वालियर ने 25-17, 25-20,25-22 से सीधे सेटों में उत्तराखंड को हराकर के विवेक निरंजन अखिल भारतीय वॉलीबाल ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट में सतीश कंचन, धीरेंद्र यादव,अशोक यादव,राज किशोर तिवारी,राजेश पटेल, बद्री प्रसाद, आदित्य बबेले, छोटेलाल यादव निर्णायक रहे,स्कोरर सौरभ निरंजन, हिमांशु सोनी एवं डॉ बलवान सिँह गढ़वा, सनमान पटेल, दीपक यादव कोट बेहटा ने टूर्नामेंट का आँखों देखा हाल सुनाया। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ सचिव योगेंद्र रिछारिया ,ब्रजेन्द्र यादव खेल विशेषज्ञ,डॉ वी के निरंजन, प्रदुमन दुबे, गोविंद दीक्षित,दीनदयाल कुशवाहा रामकुमार यादव, संजय शर्मा, प्रकाश बहादुर, राजेंद्र निरंजन, उमेश बबेले, उमाशंकर शर्मा,हर्षिता,शिवांगी,अमन,सागर,खुशी कुशवाहा, पायल कुशवाहा,नरेश सोनी,सारांश,धीरू, सागर, रुद्र यादव, सुमित कुशवाहा,ऋषभ सेन,तेजस, समर,रवि परिहार,रूपेश निरंजन,हर प्रसाद निरंजन, डॉ संतोष कुमार,सुहानी यादव,प्रिंसी यादव, श्रुति चौरसिया आदि लोगों सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन के व्यक्त किया।


error: Content is protected !!