• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

NCRES की शाखा नंबर 1 का गठन – गौरव श्रीवास्तव बने सचिव

ByBKT News24

Jan 3, 2025


झांसी। SBE-2024 में NCRES अभूतपूर्व सफलता के बाद सभी शाखा नंबर का पुनर्गठन क्या गया जिसमें गौरव श्रीवास्तव को पुनः शाखा सचिव के पद पर निर्वाचित किया गया है।SBE-2024 में चुनाव के दौरान गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों के सहयोग से शाखा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । श्री गौरव श्रीवास्तव की कार्यशैली और शाखा के प्रदर्शन की सराहना की गई और उनको पुनः इस पद की जिम्मेदारी दी गई। महाप्रबंधक/कार्मिक, प्रयागराज के द्वारा इसकी संस्तुति होने पर शाखा में हर्ष की लहर दौड़ गई ,सभी पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं ओर उनके कार्यक्षेत्र के कर्मचारियों ने भी उनको बधाई दी।इस कार्यकारिणी में संतोष तिवारी, प्रसनजीत विश्वास, अरुण त्रिवेदी, आशीष कन्नौजिया, गौरव श्रीवातवा-II भी निर्वाचित किए गए।श्रीमती जिंसी मैथ्यू, श्रीमती प्रिंसी सिंह, श्रीमती दीक्षा सिंह, श्रीमती दीपा सिंह, श्रीमती मालती, दीपक शर्मा, दिग्विजय सिंह, दिलराज सिंह, हरभजन सिंह, श्योरराज सिंह, अजय कुमार, अविनाश, सावरमल, फैजान उल्लाह खान, नीरज दुबे ने इस कार्यकारिणी का स्वागत किया और बधाई दी।


error: Content is protected !!