• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ हुआ भव्य शुभारंभ

ByBKT News24

Sep 17, 2024


झाँसी। प्रेमनगर नगरा शंकर जी के मंदिर नैनागढ़ न्यू मधुर मिलन गार्डन में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम श्रीमद भागवत पुराण एवं मंगल कलश का पूजन-अर्चन मुख्य संयोजक श्री अरविन्द कुमार भटनागर,मुख्य परीक्षित श्रीमती सोनिया – अभिषेक भटनागर ,श्रीमती ज्योति शिवम भटनागर ने किया साथ ही मंगल कलश यात्रा नैनागढ़ से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण में थाना प्रेमनगर,नगरा बाजार,नैनागढ़ मार्ग से होती हुई कथा स्थल पर कलश यात्रा का विश्राम हुआ व कलश यात्रा का बीच मे जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। कलश यात्रा में ढोल,बैंड,डी.जे.,बग्गी सहित भगवान की झाँकी कलश यात्रा में रही। कार्यक्रम परम् पूज्य सद्गुरुदेव श्री छारद्वारी पीठाधीश्वर ओरछा धाम महंत श्री त्रिलोक रामदास जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ हुआ और मुख्य कथा व्यास अंतराष्ट्रीय कथावाचक पूज्य पं.श्री दिवाकर शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का संसार मे बड़ा महत्व है। यह अठारह पुराणों में सर्वश्रेष्ठ है इसका मुख्य विषय भक्ति योग है। तथा इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती अनीता अमित श्रीवास्तव,इंद्ररपाल सिंह खनूजा,दीपचंद्र,पवन भटनागर,अंकित मिश्रा,पप्पू सेन और भटनागर परिवार सहित आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी अध्यक्ष भागवत सत्संग मण्डल झाँसी ने किया। अंत मे आभार अरविन्द कुमार भटनागर ने किया।


error: Content is protected !!