• Tue. Oct 7th, 2025

BKT News24

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, BKT News24

सीमावर्ती 11 जनपदों के अधिकारियों के साथ एडीजी जोन कानपुर द्वारा की गयी अन्तर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक

ByBKT News24

Jan 4, 2025


बैठक में प्रतिभाग करने वाले अधिकारीगण को दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश

 

 

पुलिस लाइन झाँसी में सभागार एवं सैनिक सम्मेलन कक्ष के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का फीता काटकर किया उद्घाटन

झांसी। श्री आलोक कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद झाँसी भ्रमण के दौरान नवीन आयुक्त सभागार, झाँसी में महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय सीमा समन्वय बैठक की गयी, जिसमें जनपद झाँसी के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं उ0प्र0-म0प्र0 के सीमावर्ती 11 जनपदों के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ यातायात, सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। गोष्ठी के दौरान निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए:-

 

1. महाकुम्भ में सम्मिलित होने के लिए भारी संख्या में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सेवा एवं सुविधा के दृष्टिगत अन्तर्राज्यीय सीमाओं पर दोनों राज्यों के पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर बैरियर लगाकर राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी लगाये जाने तथा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया।

 

2. दोनों राज्यों के सीमावर्ती जनपदों में सक्रिय अपराधी, पुरुस्कार घोषित, अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों के कारोबारी, अवैध गोला-बारूद में संलिप्त अपराधी एवं अपराधियों पर आपसी समन्वय से प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही साथ ऐसे अपराधी जो एक राज्य में अपराध कारित कर दूसरे राज्य में शरण लेते हैं, उन्हे चिन्हित कर आपसी समन्वय से उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

3. जनपद झाँसी से प्रयागराज हेतु कुम्भ मेला के सम्बन्ध में विशेष रुप से संचालित होने वाली बसों, ट्रेनों आदि का विवरण जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

 

4.सोशल मीडिया के समस्त प्लेटफार्मों की 24X7 मॉनीटरिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा पुलिस लाइन झाँसी स्थित सभागार एवं सैनिक सम्मेलन कक्ष के सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, झाँसी के साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

 


error: Content is protected !!