संवाददाता: आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय (झांसी)। किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कराने के लिए उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी,नायाब तहसीलदार मानवेंद्र ने फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनसेवा केंद्रों पर पहुंचकर दुकानदारों से बात की और उन्हें फार्मर रजिस्ट्री ज्यादा से ज्यादा बनाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि जिन किसानो की फार्मर रजिस्ट्री नहीं होती है तो भविष्य में किसान सम्मान निधि समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से किसान वंचित हो जाएंगे। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी आईडी होती है,जो विभिन्न सरकारी योजनाओं में लाभ लेने में काम आती है। आगे उन्होंने कहा कि किसानों का फार्मर रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जनसेवा केंद्र संचालकों एवं लेखपालों तथा प्रधानों से भी अपील की है कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। किसानों को जानकारी दें कि पंजीकरण कराने से भविष्य में सरकार की सभी कृषक कल्याण योजनाओं से लाभान्वित होंगे। अन्यथा लाभ से वंचित भी हो सकते हैं।