संवाददाता- आयुष त्रिपाठी
गुरसरांय। आज मंगलवार को उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में व्यवस्थाओं को परखते हुए साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी गरौठा ने छात्राओं के अध्ययन कक्षों,शयन कक्षों और रसोई के खाने में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता की जांच की। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। समय-समय पर वह अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विद्यालय में खामियां पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान छात्राओं से विद्यालय की व्यवस्था और शिक्षा के स्तर की जांच की और खानपान,रसोई का भी जायजा लिया। उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार तिवारी ने विद्यालय में पीने के पानी को लेकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बालिकाओं के साथ काफी देर तक बातचीत की। तथा बालिकाओं से कुछ सवाल पूंछे,कविताएं भी सुनी। उन्होंने कुछ महान पुरुषों के नाम भी बालिकाओं से पूछें। बालिकाओं ने उपजिलाधिकारी के सवालों के खुशी से उत्तर दिए। उपजिलाधिकारी ने छात्राओं को बहुत सी महत्पूर्ण जानकारियां भी दी और पढ़ाई से संबंधित बालिकाओं से कई सवाल किए। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।