झांसी। मनस्विनी द्वारा मनस्विनी क्वीन 2025 का आयोजन आज चार्टर अध्यक्ष रजनी गुप्ता तथा अध्यक्ष कल्पना सेठ की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।यह कार्यक्रम यात्रिक होटल में ब्लैक और गोल्डन थीम में भव्यता के साथ किया गया। सभी सदस्याओं ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया। इसके बाद सभी ने अपनी परफॉर्मेंस में गीत, गज़ल, जोक्स, मिमिक्री, डांस इत्यादि को शामिल किया।मनस्विनी क्वीन का ताज आकांक्षा मलैया ने जीता। द्वितीय स्थान पर रेनू शुक्ला तथा तृतीय स्थान पर सोनम गुप्ता रही। सभी को रजनी गुप्ता तथा कल्पना सेठ ने ताज पहनाया तथा कार्यक्रम संयोजिका राम श्री गुप्ता ने सभी को उपहार भेंट किये।सभी के परिवार वालों के नाम के ऊपर लकी गेम में मीनू चावला विनर, सेकंड शिवांगी तथा तृतीय स्थान पर संयोगिता सेन रही।कार्यक्रम में रजनी गुप्ता कल्पना सेठ निधि नगरिया संयोगिता सेन अलका मित्तल कुसुम साहू मीनू चावला पल्लवी चतुर्वेदी सुनीता अग्रवाल प्रियंका सेठ प्रियंका सराओगी शशि सरावगी दिव्या गुप्ता शिवांगी सेठ अर्पण द्विवेदी मीनू चावला नीलम गुप्ता मोनिका गुप्ता रचना सोनी पूर्वा गुप्ता रेनू शुक्ला सोनम गुप्ता राम श्री गुप्ता इत्यादि शामिल हुए कार्यक्रम के अंत में सचिन निधि नगरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।