झांसी। बंगरा और बमौर की टी आर एन एस वर्ल्ड स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही मास्टर प्रीमियर लीग सीजन 7 के फाइनल में पहुंच गई। प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में बंगरा ने मोंठ को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई।मोंठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 106 रन बनाए। मोंठ की ओर से अजय प्रजापति ने 28 व विकास गुप्ता ने 19 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए बंगरा की ओर से ज्ञानेंद्र यादव व शिवम निरंजन ने 3–3 विकेट, अमरदीप व अरविंद राजपूत ने 2–2 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगरा टीम ने अनिल बबेले 43, अमरदीप 34 व रोहित सेन के 21 रनों की मदद से आसानी से 15 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया। मोंठ की ओर से गेंदबाजी करते हुए डॉ. देवेंद्र यादव व महेंद्र यादव ने 1–1 विकेट लिया।मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अमरदीप बाजपेई को मैन ऑफ द मैच चुना गया।दूसरा सेमीफाइनल मैच बड़ागांव व बामौर के बीच खेला गया। बामौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए बड़ागांव की ओर से रवि यादव सिकंदरा के 43 व प्रभात यादव के 23 रनों की मदद से बड़ागांव ने बामौर को 112 रनों का लक्ष्य दिया। बामौर की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए नारायण राजपूत ने 3, गुलाब व राजा ने 2–2, कुलदीप, केतन व राजू ने 1–1 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी बामौर टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट खोकर 8 विकेट से मैच जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। बामौर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र कुमार ने 51, गुलाब ने 26 व प्रशांत कुमार ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए बड़ागांव की ओर से राजेंद्र वर्मा व रवि यादव ने 1–1 विकेट लिया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जितेंद्र कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।इस अवसर पर मनीत राजपूत, कैलाश वर्मा, राजू यादव, शीलेंद्र यादव, राकेश साहू, पवनवीर, अजेंद्र यादव, महेश यादव, राजेंद्र वर्मा, डॉ खुर्शीद, मनोज यादव, राजीव पाल, अजय वर्मा, महेंद्र यादव, डॉ देवेंद्र यादव, नारायण राजपूत, कुलदीप यादव, संदीप कुशवाहा, सतीश, लकी आदि उपस्थित रहे।